Home ख़ास खबरें Delhi Assembly Election: राजौरी गार्डन से तिलक नगर तक, CM Mann ने...

Delhi Assembly Election: राजौरी गार्डन से तिलक नगर तक, CM Mann ने अपार जनसैलाब के बीच भरी हुंकार! AAP के लिए जुटाया समर्थन

Delhi Assembly Election: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने आज राजौरी गार्डन और तिलक नगर में रोड शो कर अपार जनसैलाब के बीच हुंकार भरी है। इस दौरान उन्होंने AAP उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन भी जुटाया है।

0
Delhi Assembly Election
Picture Credit: सोशल मीडिया (रोड शो के दौरान सीएम भगवंत मान)

Delhi Assembly Election: राजधानी दिल्ली में जारी सियासी संग्राम पर सबकी नजरें टिकी हैं। कहीं सड़कों पर रोड शो, तो कहीं खुले मैदान तले उमड़ा जनसैलाब सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की लोकप्रियता भी सुर्खियों का विषय बनी है। CM Mann ने दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच आज राजौरी गार्डन और तिलक नगर में रोड शो किया है। इस दौरान उन्होंने रोड शो में उमड़े अपार जनसैलाब के साथ AAP उम्मीदवार के लिए जनता से समर्थन की मांग की है। Delhi Assembly Election के इस रण में सीएम मान द्वारा भरी गई हुंकार की गूंज दूर तलक जाती नजर आ रही है।

Delhi Assembly Election राजौरी गार्डन और तिलक नगर में CM Mann का रोड शो

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राजौरी गार्डन और तिलक नगर में रोड शो किया है। इस दौरान उनके साथ स्थानीय AAP प्रत्याशी भी नजर आए। हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब के बीच CM Mann ने हुंकार भरते हुए बड़ी बात कही है।

महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं व पुरुष मतदाताओं से मुख्यमंत्री ने अपील की है कि वे दिल्ली एसेंबली इलेक्शन में अरविंद केजरीवाल को समर्थन दे। सीएम मान का कहना है कि यदि Delhi Assembly Election में आप को जीत मिली, तो विकास को दुगनी गति से रफ्तार दी जाएगी। AAP की ओर से आयोजित रोड शो में सीएम मान को देखने हजारों की संख्या में लोग आए। रोड शो में लोगों का उत्साह देखने लायक था।

दिल्ली में विकास को गति देने का वादा

Delhi Assembly Election को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच सीएम भगवंत मान लगातार दिल्ली वासियों से बड़ा वादा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि दिल्ली एसेंबली इलेक्शन 2025 में AAP को जीत मिली, तो राजधानी में विकास को रफ्तार दी जाएगी। सीएम मान ने ‘आप’ के वादों की फेरिस्त को उनकी प्राथमिकता बताई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि दिल्ली की जनता उन्हें मौका देगी, तो अगले पांच वर्ष तक प्राथमिकता के साथ रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व परिवहन समेत अन्य सुविधाओं को और दुरुस्त किया जाएगा।

Exit mobile version