Home ख़ास खबरें झुग्गी-झोपड़ी वालों की दशा-दिशा बदलेगी Rekha Gupta सरकार! सार्वजनिक मंच से Delhi...

झुग्गी-झोपड़ी वालों की दशा-दिशा बदलेगी Rekha Gupta सरकार! सार्वजनिक मंच से Delhi CM ने किया ऐलान; रिपोर्ट पढ़ खिल उठेंगे चेहरे

दिल्ली सीएम Rekha Gupta के नेतृत्व वाली BJP सरकार झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों की दशा-दिशा बदलेगी। इसकी जानकारी खुद Delhi CM रेखा गुप्ता ने ही दी है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के इस पहल से झुग्गी-झोपड़ी वालों की जीवनशैली बदलेगी और उनके समक्ष अवसरों को तमाम नए द्वार खुलेंगे।

0
Rekha Gupta
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rekha Gupta: अब झुग्गी-झोपड़ी वालों की किस्मत के ताले खुलने वाले हैं। इसके लिए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। नई नवेली सीएम रेखा गुप्ता ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में स्पष्ट किया है कि सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों की दशा-दिशा सुधारने के लिए बजट में सैकड़ों करोड़ का प्रावधान दिया है। दावा किया जा रहा है कि Rekha Gupta सरकार के प्रयासों का असर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के जीवन पर पड़ेगा। Delhi CM के इस प्रयास से न सिर्फ उनकी जीवनशैली बदलेगी, बल्कि उनके समक्ष अवसरों के तमाम नए द्वार भी खुलेंगे।

झुग्गी-झोपड़ी वालों की दशा-दिशा बदलेगी Rekha Gupta सरकार!

एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा है कि बीजेपी सरकार उन सभी इलाकों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाएगी, जहां तक झुग्गी-झोपड़ी फैली है। Delhi CM ने जानकारी दी है कि इसके लिए सरकार ने 700 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। सीएम Rekha Gupta का कहना है कि इस भारी-भरकम धनराशि की मदद से झुग्गी-झोपड़ी वालों तक सभी आवश्यक सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी जिसके परिणामस्वरुप उनकी दशा-दिशा बदलेगी। दिल्ली सीएम का ये ऐलान उन तमाम दिल्लीवासियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकता है, जो किसी न किसी कारणवस झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं।

Delhi CM के ऐलान से खिल उठेंगे झुग्गी-झोपड़ी वालों के चेहरे!

सीएम रेखा गुप्ता का एक ऐलान राजधानी के स्लम इलाके में रहने वालों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकता है। उन्होंने जैसे आज झुग्गी-झोपड़ी वालों की दशा-दिशा बदलने की बात कही है, वो ना सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि स्लम एरिया में रहने वालों के लिए राहत भरा भी है। Delhi CM का ये कहना है कि 700 करोड़ रुपए के बजट से झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए विकास कार्य किए जाएंगे, ये दर्शाता है कि उनकी प्रतिबद्धता कैसी है। सीएम Rekha Gupta ने आश्वत किया है कि झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में न सिर्फ अटल कैंटिन के माध्यम से सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराएंगे, बल्कि यहां स्वच्छ जल और बिजली पहुंचाकर लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। स्लम इलाके में सुविधाओं का विस्तार कई मायनो में खास होगा और इससे न सिर्फ लोगों के समक्ष अवसरों के द्वार खुलेंगे, बल्कि स्वच्छ माहौल में रहकर रोग मुक्त समाज भी बनेगा।

Exit mobile version