Home ख़ास खबरें मानसून से पहले जलभराव से ग्रस्त इलाकों को दुरुस्त करेगी Rekha Gupta...

मानसून से पहले जलभराव से ग्रस्त इलाकों को दुरुस्त करेगी Rekha Gupta सरकार! राजधानी को चमकाने के लिए ये है Delhi CM की प्लानिंग

दिल्ली सीएम Rekha Gupta के नेतृत्व वाली सरकार राजधानी से जलजमाव की समस्या को खत्म करने की दिशा में पहले ही कदम उठा रही है। Delhi CM रेखा गुप्ता खुद जलभराव से ग्रसित इलाकों का दौरा कर स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में प्रयास करती नजर आ रही हैं, ताकि राजधानी की तस्वीर बदल सके।

0
Rekha Gupta
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rekha Gupta: बारिश की बूंदे अभी नहीं पड़ी हैं, लेकिन दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार मानसूनी समस्याओं को लेकर पहले ही अलर्ट हो गई है। इसमें सबसे प्रमुख है जलभराव की समस्या। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता खुद स्थिति की माॉनिटरिंग कर रही हैं, ताकि इन समस्याओं से निजात दिलाई जा सके। यही वजह है कि आज सीएम Rekha Gupta ने मिंटो ब्रिज, WHO रिंग रोड सहित उन तमाम इलाकों का निरीक्षण किया है, जो हर वर्ष जलभराव की समस्या से ग्रस्त रहते हैं। Delhi CM ने जलभराव की समस्या के निपटने के लिए एक खास प्लानिंग भी पेश की है। सीएम रेखा गुप्ता की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऐसे तमाम जगहों को चिन्हित किया जाए जहां बारिश के दिनों में जलजमाव होता है। इसके बाद त्वरित जल निकासी का इंतजाम किया जाए, ताकि लोगों तो समस्याओं का सामना न करना पड़े।

जलभराव से ग्रस्त इलाकों को दुरुस्त करेगी Rekha Gupta सरकार!

दिल्ली सरकार ने जलजमाव से इलाकों को मुक्त करने के लिए कमर कस ली है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता खुद इसके लिए फ्रंटफुट से मोर्चा संभाल रही हैं। विभागीय अधिकारियों को निर्देश देना हो या इलाकों का दौरा करना, दिल्ली सीएम हर जगह आगे नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने मिंटो ब्रिज, WHO रिंग रोड सहित उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया है जो हर वर्ष जलभराव की समस्या से ग्रस्त रहते हैं। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने कहा है कि वर्षों से जमी सिल्ट की सफाई अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कराई जा रही है। इसके अलावा Delhi CM के निर्देश पर सभी चिन्हित स्थलों पर ऑटोमेटेड पंपिंग सिस्टम स्थापित कर 24×7 ऑपरेटर की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। इस कदम से जलभराव की स्थिति में त्वरित जल निकासी हो सकेगी और जलभराव से मुक्ति मिल सकेगी।

मानसून से पहले Delhi CM ने जारी किए आवश्यक निर्देश

लगातार सक्रिय नजर आ रहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जलभराव से मुक्ति के लिए विभागिय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। दिल्ली सीएम Rekha Gupta की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मानसून से पूर्व सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं। इसके अलावा दीर्घकालिक समाधान हेतु जल निकासी व्यवस्था के समग्र सुदृढ़ीकरण पर कार्य शुरू कर दिया जाए, ताकि भविष्य में नागरिकों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM की सक्रियता रंग ला सकती हैं और लोगों को जलभराव से मुक्ति मिल सकती है।

Exit mobile version