Home ख़ास खबरें घुसपैठियों से निपटेगी Rekha Gupta की सरकार! Delhi CM के प्रयासों से...

घुसपैठियों से निपटेगी Rekha Gupta की सरकार! Delhi CM के प्रयासों से राजधानी वासियों के लिए तैयार होगा सुरक्षित माहौल; ऐसे बदलेगी तस्वीर

दिल्ली सीएम Rekha Gupta के नेतृत्व वाली BJP सरकार घुसपैठियों से निपटेगी, ताकि राजधानी वासियों के अधिकारों का संरक्षण किया जा सके। Delhi CM रेखा गुप्ता के निर्देशानुसार संगम विहार से लेकर शाहीन वाग तक वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया गया है, ताकि घुसपैठियों को पहचान कर उन्हें बाहर निकाला जा सके।

Rekha Gupta
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rekha Gupta: राजधानी की सत्ता में वापसी करने के साथ ही सीएम रेखा गुप्ता लगातार एक्शन मोड मे हैं। एक के बाद एक ऐतिहासिक फैसला ले रहीं Delhi CM ने घुसपैठियों को भी स्पष्ट संदेश दे दिया है। संगम विहार से लेकर वसंत कुंज और शाहीन बाग तक पुलिस का पहरा बढ़ गया है और गश्त कर अवैध रूप से रहने वाले लोगों की पहचान हो रही है। इनमें ज्यादातर बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमान हैं जो अवैध रूप से राजधानी तक पहुंच चुके हैं। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने निर्देश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि जल्द से जल्द अवैध रूप से राजधानी में रहने वाले इन घुसपैठियों पर कार्रवाई हो। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि दिल्लीवासियों के लिए और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराकर तस्वीर बदली जाए और उनके समक्ष अवसरों के नए द्वार खोले जाएं।

घुसपैठियों से निपटेगी Rekha Gupta की सरकार!

लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार घुसपैठियों के खिलाफ बेहद सख्त है। बीजेपी दिल्ली के एक्स हैंडल से एक न्यूज रिपोर्ट सांझा की गई है। वीडियो में दिल्ली सीएम Rekha Gupta के निर्देश पर हो रही कार्रवाई को विस्तार से देखा जा सकता है। Delhi CM के निर्देशानुसार प्रशासन लगातार संगम विहार से लेकर शाहीन बाग और वसंत कुंज तक गश्त कर रही है। वेरिफिकेशन अभियान को रफ्तार देकर अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बांग्लादेशियों की पहचान हो रही है। बता दें कि BJP ने अपने घोषणापत्र में भी दिल्ली को घुसपैठियों से मुक्त करने का वादा किया था, जिसके बाद अब कार्रवाई का क्रम भी नजर आ रहा है।

Delhi CM रेखा गुप्ता के प्रयासों से राजधानी वासियों के लिए तैयार होगा सुरक्षित माहौल

अवैध रूप से राजधानी में रहने वाले बांग्लादेशी जब दिल्ली छोड़ भागेंगे, तो इसका सकारात्मक असर होगा। बता दें कि वर्तमान में अवैध रूप से रहने वाले इन घुसपैठियों के पास जीवीकोपार्जन के लिए कोई स्थायी पेशा या व्यवसाय नहीं है। ज्यादातर घुसपैठिए ही कानून को ठेंगा दिखाते हुए दिल्ली में अवैध कारनामों को अंजाम देते हैं जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। ऐसे में अब जब दिल्ली सीएम Rekha Gupta घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही हैं, तो कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM रेखा गुप्ता के प्रयास से राजधानी घुसपैठियों से मुक्त हो सकेगी और सुरक्षित माहौल तैयार किया जा सकेगा। इससे दिल्ली की तस्वीर बदलेगी और अवसरों के कई नए द्वार खुल सकेंगे।

Exit mobile version