Home ख़ास खबरें विकास को प्राथमिकता बनाकर बजट पेश करेंगी Rekha Gupta! Delhi CM के...

विकास को प्राथमिकता बनाकर बजट पेश करेंगी Rekha Gupta! Delhi CM के नीतियों से महिला, व्यापारी समेत इन वर्गों को होगा लाभ; पढ़ें रिपोर्ट

दिल्ली सीएम Rekha Gupta बजट सत्र के दौरान विकास को प्राथमिकता देते हुए बजट पेश करेंगी। इस दौरान दिल्लीवासियों के हित का विशेष ख्याल रखा जाएगा। Delhi CM रेखा गुप्ता ने बजट के लिए दिल्लीवासियों से सुझाव भी आमंत्रित किए हैं। दिल्लीवासी सीधे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तक अपने सुझाव भेज सकते हैं।

Rekha Gupta
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rekha Gupta: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि 24 से 26 मार्च तक दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र होगा। इससे पूर्व बजट सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम रेखा गुप्ता पहले ही करार कर चुकी हैं, BJP सरकार एक-एक वादों को निभाएगी। ऐसे में ये स्पष्ट है कि दिल्ली विधानसभा का बजट ऐतिहासिक होने जा रहा है। दिल्ली सीएम Rekha Gupta वादों के माफिक ही लोगों से मुलाकात कर सुझाव ले रही हैं। Delhi CM की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि बजट 2025 में विकास को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी। दिल्ली सरकार ऐसा बजट लाने की तैयारी में जिससे महिला, पुरुष, युवा, व्यापारी, कर्मचारी सभी लाभवान्वित हों और बजट उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करे।

विकास को प्राथमिकता बनाकर बजट पेश करेंगी सीएम Rekha Gupta!

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया है कि वो विकास को प्राथमिकता बनाकर बजट पेश करेंगी। बजट से जुड़ी तैयारियों का जिक्र करते हुए दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने एक पोस्ट सांझा किया है। Delhi CM की ओर से लिखा गया है कि “विकसित दिल्ली 2025-26 का बजट जनता का बजट होगा, जिसकी प्राथमिकता सभी वर्गों का समावेशी और सर्वस्पर्शी विकास है। जनता के बजट में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 5 मार्च को महिला संगठनों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों, जबकि 6 मार्च को व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है, ताकि उनके सुझावों को बजट के प्रारूप में शामिल किया जा सके। इसके अलावा, दिल्ली सरकार के मंत्री एवं विधायक आगामी दिनों में जनता के बीच पहुंचकर जन-आकांक्षाओं को समझेंगे और जन-सुझावों को विकसित दिल्ली के बजट में शामिल कराएंगे।”

Delhi CM रेखा गुप्ता की नीतियों से सभी वर्गों को मिलेगा लाभ

मालूम हो कि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने बजट 2025-26 के लिए दिल्लीवासियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से ई-मेल: viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in और
व्हाट्सऐप नंबर 9999962025 जारी किया गया है। दिल्लीवासी इस ई-मेल और व्हाट्सऐप नंबर पर अपना सुझाव सीएम Rekha Gupta तक पहुंचा सकते हैं। Delhi CM रेखा गुप्ता लोगों के सुझाव के अनुसार ही नीतियों का निर्माण कर बजट 2025-26 के माध्यम से उन्हें लाभवान्वित करने का पूर्ण प्रयास करेंगी।

Exit mobile version