Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Delhi Dehradun Expressway: अपडेट! क्या जुलाई में पूरी तरह से नहीं खुलेगा...

Delhi Dehradun Expressway: अपडेट! क्या जुलाई में पूरी तरह से नहीं खुलेगा एक्सप्रेसवे? नई डेडलाइन से लाखों लोगों को लग सकता है झटका

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की एक बार फिर नई डेडलाइन सामने आई है। ऐसे में क्या जुलाई में पूरी तरह से नहीं खुलेगा एक्सप्रेसवे? एक्सप्रेसवे खुलने का इंतजार कर रहे लाखों लोगों को नई अपडेट से झटका लग सकता है।

Delhi Dehradun Expressway
Photo Credit: Google, Delhi Dehradun Expressway

Delhi Dehradun Expressway: मैदानी इलाके को पहाड़ों से जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे यानी दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार काफी लंबा हो गया है। अगर आपने हालिया रिपोर्ट्स में पढ़ा या सुना है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जुलाई तक पूरी तरह से खुल जाएगा, तो बता दें कि आपको झटका लग सकता है। जी हां, दरअसल, लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जुलाई में इस एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से नहीं खोला जाएगा।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की नई डेडलाइन

‘Amar Ujala’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने Delhi Dehradun Expressway का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएचएआई चेयरमैन संतोष यादव ने कहा कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को दिसंबर 2025 तक पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में एक्सप्रेसवे खुलने का इंतजार कर रहे लाखों लोगों को इस नई डेडलाइन से झटका लग सकता है।

Delhi Dehradun Expressway Opening Date

वहीं, इससे पहले कई पिछली रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने की तारीख जुलाई 2025 हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई 2025 में एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा ही संचालित किया जा सकता है।

Delhi Dehradun Expressway Status

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसे शुरू करने की अब तक कई डेडलाइन सामने आ चुकी हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या जुलाई में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कुछ भाग ही खोला जाता है या फिर इसे पूरी तरह से संचालित कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का स्टेटस लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Delhi Dehradun Expressway Entry-Exit Points

जानकारी के अनुसार, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर 16 एंट्री-एग्जिट प्वॉइंट्स होंगे। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के एंट्री-एग्जिट प्वॉइंट्स में अक्षरधाम, गीता कॉलोनी और मंडोला, विजय विहार और 5वां पुस्ता समेत कई अन्य लोकेशन शामिल है।

Delhi Dehradun Expressway Time

गौरतलब है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे रके माध्यम से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ ही टाइम की भी बचत होगी। वर्तमान में दिल्ली और देहरादून के बीच 6.5 घंटे का वक्त लगता है। मगर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर टाइम कम होकर 2.5 घंटे रह जाएगा। लगभग 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 1200 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Exit mobile version