Delhi Katra Expressway: दिल्ली से कई राज्यों को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस लिस्ट में दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे का नाम भी आता है। जी हां, इस एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तौर पर विकसित किया जा रहा है। कई हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दावा किया गया है कि यह एक्सप्रेसवे अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट श्री गुरु राम दास जी के साथ जोड़ा जाएगा। ऐसे में पंजाब के कई जिलों में कनेक्टिविटी काफी बेहतर होने की संभावना है। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे लगभग 670 किलोमीटर लंबा होने वाला है। दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर वाहन लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे।
Delhi Katra Expressway से कनेक्ट होगा अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
खबरों के मुताबिक, दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे को ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे भी कहा जा रहा है, क्योंकि इस एक्सप्रेसवे पर मौजूद सड़क या हाइवे को चौड़ा किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी काफी सुधरने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली-बहादुरगढ़ बॉर्डर से होगी और यह जम्मू-कश्मीर में कटरा तक सीधा जाएगा। बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे 4 से 8 लेने के साथ तैयार किया जाएगा।
वहीं, अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट श्री गुरु राम दास जी के साथ इसे लिंक किया जा रहा है। ऐसे में गुरदासपुर, पटियाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, तरनतारन जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इन तमाम जिलों में रहने वाले निवासी आसानी से श्री गुरु राम दास जी अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।
दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे पर मिल सकती हैं ये सुविधाएं
वहीं, अगर आप Delhi Katra Expressway के जरिए धार्मिक स्थल कटरा तक जाते हैं, तो इस दौरान एक्सप्रेसवे पर कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों को जलपान, खाने-पीने, ट्रामा सेंटर, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, ट्रक स्टैंड और ट्रैफिक पुलिस की मदद जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे को धार्मिक एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर अमृतसर का पवित्र हरमंदिर साहिब और कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी तक यात्रियों की सीधी पहुंच हो सकेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे अप्रैल 2026 तक पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद है।