Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में कूड़े के पहाड़ पर BJP को जमकर घेर रही AAP

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है। एमसीडी चुनावों में दिल्ली की जनता 4 दिसंबर को वोटिंग करेगी और परिणाम 7 दिसंबर को आएगा। ऐसे में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे राजनैतिक दलों में खलबली मचती जा रही है। इन चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस कुछ भी करने को तैयार हैं। इस बीच तमाम दलों की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही कई सारे चुनावी मुद्दे भी काफी हावी है।

कूड़ा बना अहम मुद्दा

दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने कूड़े का मुद्दा उठाया हुआ है और वो इस मुद्दे को लेकर लगातार भाजपा को घेर रही है। आप का कहना है कि, भाजपा दिल्ली में 15 सालों से नगर निगम पर कब्जा करके बैठी हुई है। ऐसे में कूड़े के ढेर को कम नहीं कर सकी है।

Also Read- Indira Gandhi Birth Anniversary: इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर भारत जोड़ो यात्रा में केवल महिलाएं चलेंगी, PM मोदी ने भी किया याद

‘सफाई चाहिए तो केजरीवाल को वोट दो कूड़ा चाहिए तो बीजेपी को वोट दो’

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की तरफ से ऐसे कई सारे जनसंवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिनसे वो भाजपा को घेरती हुई नजर आ रही है। इन चुनावों में वाहनों के द्वारा भाजपा की तरफ से जो चुनाव प्रचार किया जा रहा है। उसमें साफ लिखा है कि, ‘सफाई चाहिए तो केजरीवाल को वोट दो कूड़ा चाहिए तो बीजेपी को वोट दो’। आप इस प्रचार में देखेंगे कि, इन गाड़ियों पर कूड़े के पहाड़ जैसा दिखने वाला एक आकृति दी है जो लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तरह दिल्ली में कूड़े का मुद्दा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। भाजपा को इस बड़े मुद्दे से आम आदमी पार्टी लगातार घेर रही है।

Also Read- Zomato: जोमैटो के को-फाउंडर के इस्तीफे से कंपनी को लगा झटका, पहले दो बड़े अधिकारी भी छोड़ चुके हैं पद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles