Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Delhi Mumbai Expressway: नोएडा, फरीदाबाद से सूरत पहुंचना होगा आसान, 8 घंटे...

Delhi Mumbai Expressway: नोएडा, फरीदाबाद से सूरत पहुंचना होगा आसान, 8 घंटे की बचत के साथ यात्रियों को मिलेंगी कई हाईटेक सुविधाएं

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए नोएडा, फरीदाबाद से सूरत पहुंचना काफी सरल हो जाएगा। यात्रियों को 8 घंटे की टाइम की बचत के साथ कई हाईटेक सुविधाएं मिल सकती हैं।

Delhi Mumbai Expressway
Photo Credit: Google, Delhi Mumbai Expressway

Delhi Mumbai Expressway: एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया देश के बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेसवे पर जोरो-शोरों से काम कर रहा है। यहां पर हम दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की बात कर रहे हैं। इस एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड और इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे भी नाम दिया जा रहा है। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे से संबंधित आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नोएडा से गुजरात के सूरत तक का सफर काफी सुगम होने वाला है। साथ ही हरियाणा के फरीदाबाद से भी सूरत पहुंचने में आसानी होगी।

Delhi Mumbai Expressway से बेहतर होगी इन शहरों के बीच कनेक्टिविटी

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और अक्सर काम के सिलसिले में सूरत जाते हैं, तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे आपका काम सरल कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे के जरिए नोएडा, फरीदाबाद के साथ दिल्ली के आसपास के कई क्षेत्रों को सीधा कनेक्टिविटी मिलेगी। यही वजह है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए यात्री बड़ी ही सुगमता के साथ सूरत तक का सफर पूरा किया जा सकता है। सनद रहे कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली में डीएनडी फ्लाईवे से होगी और मुंबई पर जाकर इसका समापन होगा।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से बचेगा लोगों का टाइम

वर्तमान में सड़क मार्ग के जरिए नोएडा, फरीदाबाद से सूरत तक पहुंचने में लगभग 18 से 20 घंटे का टाइम लगता है। मगर रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Delhi Mumbai Expressway के पूरी तरह से खुलने के बाद नोएडा, फरीदाबाद से सूरत तक जाने में तकरीबन 8 से 10 घंटे काम वक्त लग सकता है। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों का आधा समय बचने की संभावना है। इसके साथ ही यात्रियों को सफर के दौरान कई तरह की एडवांस सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों को आराम करने के लिए एक साइड लेन, ट्रैफिक अपडेट, फूड कोर्ट, ट्रॉमा सेंटर की आपातकालीन सर्विस समेत कई सुविधाएं दी जा सकती है।

Delhi Mumbai Expressway Completion-Opening Date

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पूरा होने और खुलने की डेट अक्तूबर 2025 बताई जा रही है। मगर अभी तक इस संबंध में कुछ भी औपचारिक नहीं हुआ है।

Exit mobile version