Home ख़ास खबरें Delhi Pollution: जानलेवा! दिल्ली से बाहर मनाएं न्यू ईयर सेलिब्रेशन, गंभीर श्रेणी...

Delhi Pollution: जानलेवा! दिल्ली से बाहर मनाएं न्यू ईयर सेलिब्रेशन, गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई का लेवल; इन उपायों पर दें खास ध्यान

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा सोमवार को गंभीर कैटेगरी में पहुंच गई। इतनी खराब हवा में सांस लेने से कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Delhi Pollution
Delhi Pollution, Photo Credit: Google

Delhi Pollution: हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही है। सोमवार को राजधानी के आसमान में चारों तरफ जहरीली धुंध की चादर देखने को मिली। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 469 दर्ज किया गया। इसे प्रदूषण की ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रखा गया है। साथ ही विजिबिलिटी का स्तर काफी कम रहा।

Delhi Pollution से बिगड़ रही है इन इलाकों का हवा

सीपीसीबी के मुताबिक, राजधानी के एक्टिव 40 एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशनों में से अधिकतर में गंभीर कैटेगरी में पॉल्यूशन दर्ज किया गया। दिल्ली के कई इलाकों में 400 से अधिक एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। इसमें आनंद विहार में 458, अशोक विहार में 430, बुराड़ी क्रॉसिंग में 401, चांदनी चौक 426, जहांगीरपुरी में 439, मुंडका में 416, नरेला में 404, ओखला फेज-2 में 411 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। वहीं, एनसीआर की बात करें, तो गाजियाबाद में 390, नोएडा में 410, गुरुग्राम में 416 और फरीदाबाद में 398 एक्यूआई दर्ज हुआ। ऐसे में लोगों को सुबह के टाइम पर सांस लेने में काफी ज्यादा परेशानी महसूस हुई।

दिल्ली प्रदूषण के साथ ठंड और कोहरे की मार

उधर, आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। खासकर सुबह के 9 बजे तक बेहद ही कम दृश्यता रह सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। अगर बहुत जरूरत न हो तो घर से न निकलें। वहीं, राजधानी में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम पारा 7 डिग्री तक रह सकता है। आईएमडी ने बताया है कि घने कोहरे की स्थिति 29 से लेकर नए साल में भी बनी रह सकती है।

जहरीली हवा से खुद को रखें सुरक्षित

अगर आप इस खराब और प्रदूषित हवा से खुद को बचाना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि सुबह के टाइम पर घर से न निकलना पड़े। साथ ही ठंड से बचाने के लिए पूरे शरीर पर गर्म कपड़ें पहनें। इसके अलावा, लिक्विड चीजों का सेवन करें। खासतौर पर खूब पानी पिएं। जहरीली हवा से खुद को बचाने के लिए एन-95 मास्क का सही तरीके से उपयोग करें।

Exit mobile version