Home ख़ास खबरें Delhi Red Fort Blast: अल-फलाह विश्वविद्यालय के ट्रस्टियों के 25 ठिकानों पर...

Delhi Red Fort Blast: अल-फलाह विश्वविद्यालय के ट्रस्टियों के 25 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, ड्रोन और रॉकेट से थी हमले की प्लानिंग; आतंकी उमर का सामने आया वीडियो

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में हरियाणा की अल-फलाह विश्वविद्यालय से संबंध रखने वालों के 25 ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार को रेड की। जांच एंजेसी विश्वविद्यालय की आर्थिक फंडिंग और काम करने के तरीके की जांच कर रही है।

Delhi Red Fort Blast
Delhi Red Fort Blast, Photo Credit: Google

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली लाल किले कार विस्फोट मामले में लगातार नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने मंगलवार को अल-फलाह विश्वविद्यालय से संबंध रखने वालों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की। ‘NDTV’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने जिन जगहों पर रेड मारी है, उनमें विश्वविद्यालय का ओखला ऑफिस भी शामिल है। ईडी ने विश्वविद्यालय की फंडिंग की जांच करने के मामले में ये छापेमारी की है, जिसका 70 एकड़ का परिसर फरीदाबाद में है। दिल्ली लाल किले कार विस्फोट मामले में वहां काम करने वाले तीन डॉक्टरों की संदिग्ध के रूप में पहचान होने के बाद विश्वविद्यालय जांच के घेरे में आ गया है।

Delhi Red Fort Blast मामले में ईडी कर रही आर्थिक फंडिंग की जांच

रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने सरकार के आदेश के बाद विश्वविद्यालय के खातों का फोरेंसिक ऑडिट कराने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को भी कार्रवाई में लगाया गया है। ऐसे में एनआईए कार विस्फोट मामले की जांच कर रही है, तो वहीं ईडी और आर्थिक अपराध शाखा अब विश्वविद्यालय की आर्थिक फंडिंग और उसके कामकाज के अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं।

उधर, एनआईए ने सोमवार को लाल किला विस्फोट से जुड़े एक और सक्रिय सह-साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया, जिससे अधिकारियों ने कई राज्यों में सक्रिय एक अत्यधिक संगठित व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल के बारे में अपनी जांच को और मजबूत कर दिया।

ड्रोन और रॉकेट से था बड़े हमले का प्लान

एनआईए ने बताया, ‘गिरफ्तार किया गया व्यक्ति, जिसकी पहचान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड निवासी 20 वर्षीय जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश के रूप में हुई है। उसने कथित तौर पर समूह को महत्वपूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान की, जिसमें ड्रोन को संशोधित करना और रॉकेट बनाने का प्रयास शामिल था।’

एनआईए अधिकारी ने कहा, “आने वाले दिनों में देश भर से और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। एनआईए अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और अन्य जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है। मुख्य ध्यान इस मॉड्यूल के बाहरी संचालकों, वित्तीय माध्यमों और उस योजना के संभावित लक्ष्यों की पहचान करने पर है।”

सामने आया आतंकी उमर का वीडियो

वहीं, दिल्ली लाल किला कार विस्फोट मामले में जांच एजेंसियों को एक नया सुराग मिला है। धमाके का प्रमुख आरोपी आतंकी उमर का नया वीडियो सामने आया है। कार ब्लास्ट मामले की गहराई तक जाने में यह वीडियो जांच एजेंसियों की काफी मदद कर सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘Madhurendra kumar’ नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है।

वीडियो में उमर सीधे तौर पर सुसाइड बॉम्बिंग (आत्मघाती हमले) की पैरवी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो जांच एजेंसियों को यह समझने में सहायता करेगा कि आतंकी उमर के मानसिक झुकाव और विचारधारा किस तरह की है।

Exit mobile version