Home ख़ास खबरें G20 summit से पहले दिल्लीवासियों को सौगात, CM केजरीवाल और LG करेंगे...

G20 summit से पहले दिल्लीवासियों को सौगात, CM केजरीवाल और LG करेंगे 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत

G20 summit: 5 सितंबर 2023 को दिल्ली की सड़कों पर 400 नई बसें रफ्तार भरेंगी और ऐसे में दिल्ली वासियों की यात्रा और भी सुहावनी हो सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। पहले ही कार्यक्रम का जायजा लेने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आईपी डिपो का दौरा कर चुके हैं।

0
cm kejriwal

G20 summit: दिल्ली की सड़कों पर 5 सितंबर 2023 यानी आज नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली को 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने जा रही है जिसका शुभारंभ आईपी डिपो से किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इन नई बसों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना हरी झंडी दिखाएंगे। बता दे कि 400 में से 200 बसें पहले ही आ गई थी और यह दिल्ली के सड़कों पर दौड़ रही है। हालांकि इसकी औपचारिक लॉन्चिंग पहले नहीं की गई थी जो आज होनी है। ऐसे में अब डीटीसी के पास करीब 800 से ज्यादा बसें हो जाएंगी।

दिल्ली सरकार लक्ष्य की तरफ बढ़ रही आगे

इन बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना हरी झंडी दिखाने वाले हैं और ऐसे में कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सोमवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आईपी डिपो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने इलेक्ट्रिक बस डिपो का संचालन करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 2023 के अंत तक डीटीसी के बेड़े में 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है और ऐसे में लगातार प्रयास जारी है। फिलहाल डीटीसी के पास करीब 800 बसें हो गई है।

दिल्ली के पास होगी सबसे ज्यादा बसें

बता दे कि परिवहन विभाग का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक बसों को बेड़ें में शामिल करने के बाद दिल्ली देश का पहला ऐसा प्रदेश बन जाएगा जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें मौजूद है और परिचालन किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के पास सबसे ज्यादा बसें थी जिसमें योगी सरकार के अधीन 700 बसें शामिल थी। इस बारे में अधिकारियों ने कहा था कि जी-20 सम्मेलन से पहले नई इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारकर वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए यह प्रयास किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version