India-AI Impact Summit 2026: अगले महीने दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 का आयोजन होगा। ऐसे में पीडब्ल्यूडी यानी पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने समिट को ध्यान में रखते हुए राजधानी की सूरत बदलने की तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली में सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का हुलिया सुधारने में करीब 1 करोड़ रुपये का खर्च का अनुमान है।
India-AI Impact Summit 2026 के दौरान इंडिया एआई मिशन और डिजिटल इंडिया पहल के नतीजों को दिखाया जाएगा
बताया जा रहा है कि इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के लिए भारत के डेवलपमेंट-फोकस्ड अप्रोच को आगे बढ़ाया जाएगा। बता दें कि यह समिट 16-20 फरवरी 2026 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में होने वाला है। यह समिट ग्लोबल साउथ में होने वाला पहला ग्लोबल एआई समिट होगा। इसमें दुनिया भर के लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स, टेक्नोलॉजी कंपनियां, इनोवेटर्स और एक्सपर्ट्स एक साथ आएंगे ताकि गवर्नेंस, इनोवेशन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट में एआई की बदलाव लाने वाली क्षमता को दिखाया जा सके और उस पर चर्चा की जा सके।
दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के दौरान भारत का नजरिया ग्लोबल चर्चाओं को इंडिया एआई मिशन और डिजिटल इंडिया पहल के तहत राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के हिसाब से डेवलपमेंट के नतीजों में बदलने पर फोकस करेगा। यह बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करेगा, साथ ही भारत के शासन, अर्थव्यवस्था और समाज के लिए प्रासंगिक व्यावहारिक, लोगों पर केंद्रित एआई फ्रेमवर्क को आगे बढ़ाएगा।
इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 में भारत इन क्षेत्रों को आगे रखने का महत्व बताएगा
पीआईबी के मुताबिक, एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भारत की विकास यात्रा का एक मुख्य हिस्सा है, जो गवर्नेंस को मजबूत करता है और पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाता है। भारत के लिए, एआई बड़े पैमाने पर समावेशी विकास को सपोर्ट करता है और 2047 तक विकसित भारत के विजन के साथ मेल खाता है। भारत की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता इसे अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से मल्टी-लिंगुअल और मल्टी-मॉडल एआई सिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत स्थिति में लाती है।
बताया जा रहा है इस समिट के दौरान भारत के कई क्षेत्रों में एआई का महत्व समझा सकता है। इसमें हेल्थकेयर, एजुकेशन, फाइनेंस, कृषि एवं ग्रामीण भारत और प्रशासन और पब्लिक सर्विस समेत कई अन्य क्षेत्रों में एआई की क्या भूमिका रह सकती है, इसकी जानकारी दी जाएगी। एआई ने बीते कुछ सालों में इन सभी क्षेत्रों में अपना योगदान बढ़ाने का काम किया है।
