Red Fort Blast: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब 7 बजे एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आधिकारिक तौर पर 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लाल किला के करीब स्थित लाल मंदिर में कार का एक पार्ट आकर गिरा।
बताया जा रहा है कि धमाके की कंपन चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके तक महसूस किया गया और दुकानदार एक-दूसरे को फोन कर हालात पूछते नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आसपास की कई दुकानों के दरवाजें व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। एनआईए, एफएसएल और एनएसजी की टीमें ब्लास्ट वाली जगह पर पहुँच गई हैं और जाँच शुरू कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट कर दिया गया है।
Red Fort Blast: दिल्ली लाल किले के पास i20 कार में धमाका
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाका में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आधिकारिक तौर पर 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है और 20 के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं और स्थिति को नियंत्रित किया। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जाँच शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जाँच के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सभी विकल्पों पर जाँच की जा रही है।
समाचार एजेंसी ने एएनआई ने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा कि, ”एनएसजी की टीम दिल्ली में उस जगह की जाँच कर रही है जहाँ आज शाम करीब 7 बजे हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था। इस धमाके में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।”
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट पर अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया
बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद घायलों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुँचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आठ लोगों की मौत हो गई है। कई घायलों का इलाज चल रहा है। हम सभी पहलुओं की जाँच कर रहे हैं। एनआईए, एफएसएल और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर पहुँच गई हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीमें जल्द ही विस्फोट के कारणों के बारे में कुछ जानकारी देंगी।”
मालूम हो कि दिल्ली में रविवार शाम लाल किले के पास एक भीषण कार ब्लास्ट हुआ। दमकल विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ब्लास्ट के कारणों की जाँच की जा रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और एक फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है।
