Rekha Gupta: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार लगातार एक्शन मोड में है। बता दें कि दिल्ली में बीजेपी सरकार के गठन के बाद से ही लगातार प्रदूषण नियंत्रण पर काम किया जा रहा है। इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जल्द दिल्लीवासियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। बता दें कि जल्द ही दिल्ली में 3 हजार से अधिक ईवी बसें दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध होगी। जिससे एक जगह से दूसरी जगह जानें में आसानी तो होगी ही, इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को फायदा भी पहुंचेगा। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण भी हो सकेगा। इसी जानकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल से साझा की है।
Rekha Gupta जल्द दिल्लीवासियों को देगी बड़ा तोहफा
रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि “जल्द ही DTC के बेड़े में 3,330 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी।
इनमें 7 मीटर लंबी मिनी बसें भी होंगी, ताकि दिल्ली की संकरी गलियों और अंदरूनी इलाकों तक भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहज रूप से पहुंच सके। कम प्रदूषण, बेहतर कनेक्टिविटी और आसान सफर को सुनिश्चित करना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है। यह निर्णय दिल्ली को स्वच्छ और सुगम शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है”।
दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी 3 हजार से अधिक बसें
जल्द ही दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। दरअसल जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर 3 हजार से अधिक बसें दौड़ने के लिए तैयार है,और जल्द ही रेखा गुप्ता इनको हरी झंडी दिखा सकती है। अगर बस की खासियत की बात करे तो इसको काफी आधुनिक बनाया गया है। गौरतलब है किइ इसमे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित है। सबसे खास बात है कि यह सारी बसें ईवी है, यानि इन बसों से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। माना जा रहा है कि आने वाले समय में पूरी दिल्ली में ईवी बसें ही चलेंगी।
