Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है। खबर है की पुलिस सोमवार को एक बार फिर मुख्य आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करने जा रही है। इससे पहले भी आफताब का कई बार पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है पर आरोपी इतना शातिर है कि वह लगातार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब का पहले 20 घंटे से ज्यादा का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के तैयारी के लिए वीकेंड पर भी लैब खुली थी। वहीं पुलिस सूत्रों से खबर है कि सब कुछ सही रहा तो मंगलवार को आरोपी का नार्को टेस्ट हो सकता है। खबर ये भी है कि नार्को टेस्ट के लिए पुलिस ने सवालों की लम्बी सूची तैयार की है।
आज चौथी बार होगा पॉलीग्राफ टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इससे पहले तीन बार आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की कोशिश की है, लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है। शातिर आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट के समय किसी न किसी वजह से पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है। खबर है कि वह टेस्ट के दौरान जानबूझकर बार-बार खांसने और छींकने लगता है, जिससे टेस्ट को रोकना पड़ता है। एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि लगातार खांसने और छींकने से मशीन की रीडिंग प्रभावित होती है। जिसकी कारण हमें फिर से आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट करना पड़ेगा। पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आरोपी आफताब से हत्या संबंधी घटनाक्रम, श्रद्धा के साथ संबंध, मृत शरीर के टुकड़े फेंके जाने वाली जगहों, हथियार आदि के बारे में सवाल पूछे गए।
ये भी पढ़ें: FIFA WORLD CUP 2022: BELGIUM की करारी हार से राजधानी BRUSSELS में भड़के दंगे, फैंस ने वाहनों को किया आग के हवाले
तीखे सवालों से होगा आफताब का सामना
अब तक हुए पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस ने 70 सवालों की लिस्ट तैयार की है, जो नॉर्को टेस्ट के दौरान पूछे जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट की पूरी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने कहा, ‘हमने आरोपी के नार्को टेस्ट की सारी तैयारियां कर ली हैं। मंगलवार शाम को आफताब के नार्को टेस्ट का पहला सेशन किया जा सकता है। वहीं दूसरा सेशन बुधवार को किया जा सकता है। असिस्टेंट डायरेक्टर ने ये भी कहा कि यदि आरोपी की तबीयत खराब हो गई, तो दूसरा और तीसरा सेशन गुरुवार-शुक्रवार को किया जा सकता है। वहीं पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब के खुलासे के बाद पुलिस को आफताब के छतरपुर फ्लैट से पांच धारदार चाकू बरामद हुए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: China: कोरोना पाबंदियों के खिलाफ चीन में गूंजे ‘आजादी-आजादी’ के नारे, ‘कोरा कागज’ बना विरोधियों का हथियार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।