Deoghar Road Accident: नाग पंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ की अराधना के लिए जा रहे कई कांवड़िए मार्ग दुर्घटना की भेंट चढ़ गए हैं। इस दौरान दर्जनों कांवड़ियों की मौत होने की खबर है। यहां बात देवघर रोड एक्सीडेंट के संदर्भ में हो रही है जहां देवघर से बासुकीनाथ की ओर बढ़ रहा कांवड़ियों से भरा एक बस, ट्रक से टकरा गया। इसके बाद सड़क पर कोहराम मच गया और चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग पीड़ा से भर उठे। SDO सदर रवि कुमार ने Deoghar Road Accident के संदर्भ में पुख्ता जानकारी साझा की है। प्रशासन के मुताबिक नाग पंचमी के दिन गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्थानीय सांसद निशिकांत दूबे और अन्य तमाम मीडिया रिपोर्ट ने मौत का आंकड़ा 18 होने का दावा किया है।
नाग पंचमी पर Deoghar Road Accident की भेंट चढ़े कांवड़िया!
पवित्र सावन माह में मनाए जाने वाले नाग पंचमी के दिन आज कांवड़ियों का एक जत्था मार्ग दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दौरान कई कांवड़ियों की दुखद मौत होने की खबर है। देवघर डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं 23 लोग घायल हैं जिनमें 9 घायलों को एम्स देवघर में भर्ती कराया गया है। ये देवघर रोड एक्सीडेंट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी है।
कई मीडिया रिपोर्ट और स्थानीय सांसद निशिकांत दूबे की मानें तो Deoghar Road Accident की चपेट में आने से 18 कांवड़ियों की मौत हुई है।
स्थानीय SDO ने भी अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला है और राहत-बचाव के कार्य में जुटे हैं। प्रशासन की देख-रेख में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है और उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
देवघर रोड एक्सीडेंट की खबर सामने आते की अलर्ट पर शासन
तड़के सुबह कांवड़ियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई और भीषण कोहराम मचा। नाग पंचमी के दिन गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में हुए Deoghar Road Accident की खबर सामने आते ही शासन-प्रशासन अलर्ट हो गए। जहां एक ओर स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा। वहीं शासन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है।
भीषण सड़क हादसे को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”
शासन अपने स्तर से राहत-बचाव कार्य को रफ्तार देने के लिए सभी तरह के इंतजाम करा रहा है, ताकि घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य किया जा सके।