Dhirendra Shastri: आई लव मोहम्मद का पोस्टर जगह-जगह दिखाकर यह बड़ी कंट्रोवर्सी बन गई है जिस पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री भी सुर्खियों में हैं। उन्होंने आई लव मोहम्मद महादेव विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने आई लव मोहम्मद कंट्रोवर्सी को लेकर कहा कि अगर यह गलत नहीं है तो आई लव महादेव भी गलत नहीं होना चाहिए। लेकिन सर तन से जुदा नारा अगर कोई मारता है तो उसे कानून नहीं बख्शेगा। धीरेंद्र शास्त्री मुखर होकर इस तनातनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जिसने मचाई है सनसनी।
हिंसा बढ़ा रहे लोगों को धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा
धीरेंद्र शास्त्री के वीडियो को एएनआई की तरफ से शेयर किया गया है जहां वह कहते हैं, “कोई बुराई नहीं है आई लव मुहम्मद में आई लव महादेव में भी बुराई नहीं होनी चाहिए। यदि आप सर तन से जुदा नारे बोलोगे तो ना कानून छोड़ेगा और ना दे इस देश के हिंदू छोड़ेंगे।” बागेश्वर धाम सरकार के मुताबिक यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाजिक सौहार्द को भी बिगाड़ता है। ऐसे नारों से हिंसा और तनाव बढ़ता है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए नुकसानदायक स्थापित हो सकता है। कानून और हिंदू समाज दोनों ही ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं कर सकते।
आई लव मोहम्मद और महादेव दोनों का सम्मान जरूरी
शांति और सम्मान हर धर्म का आधार होना चाहिए और धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से इतना तो साफ है कि देश में शांति बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि आई लव मोहम्मद और महादेव दोनों का सम्मान होना चाहिए। यह सच है कि धीरेंद्र शास्त्री देश के किसी भी मुद्दे पर अपनी बात बेबाक होकर रखने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में आई लव मोहम्मद महादेव कंट्रोवर्सी पर अपनी बात कही है
क्या है आई लव मोहम्मद विवाद
गौरतलब है कि देश के अलग-अलग कोने में कुछ समूह के द्वारा आई लव मोहम्मद पोस्टर लेकर सड़क पर देखा जा रहा है। बवाल बढ़ने के बाद कुछ तत्व ऐसे भी हैं जो आई लव महादेव पोस्टर लेकर निकल रहे हैं। जगह-जगह पर झड़प की खबरें आ रही है।