Home ख़ास खबरें Donald Trump Tariff: ‘पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी, मैकडॉनल्ड्स के काउंटर पर…’, योग...

Donald Trump Tariff: ‘पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी, मैकडॉनल्ड्स के काउंटर पर…’, योग गुरु रामदेव बोले- ‘ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर बहुत बड़ी गलती की है’

Donald Trump Tariff: योग गुरु रामदेव ने डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ का जवाब देने का तरीका बताते हुए भारतीय लोगों से खास अपील की है। रामदेव ने कहा कि ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर बहुत बड़ी गलती की है।

Donald Trump Tariff
Photo Credit: Google, Donald Trump Tariff

Donald Trump Tariff: भारत और अमेरिका के बीच इस वक्त सबसे कठिन दौर चल रहा है। अमेरिका द्वारा भारत पर बुधवार से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लागू हो गया है। ऐसे में अब अमेरिका में भारतीय वस्तुएं 50 फीसदी टैरिफ के साथ बेची जाएगी। ऐसे में भारतीय निर्यात पर काफी बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है। साथ ही कई भारतीय कंपनियों और श्रमिकों का रोजगार भी छीन सकता है। मगर भारत ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी टैरिफ के आगे नहीं झुकेगा। इसी बीच डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ को लेकर योग गुरु रामदेव ने बड़ा बयान देते हुए भारतीयों लोगों से खास अपील भी की है।

योग गुरु रामदेव ने बताया Donald Trump Tariff का जवाब कैसे दिया जाए?

योग गुरु रामदेव ने डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ पर बयान देते हुए ‘ANI’ से कहा, ‘भारतीय नागरिकों को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का राजनीतिक दादागिरी, गुंडागर्दी और तानाशाही बताते हुए इसका कड़ा विरोध करना चाहिए। अमेरिकी कंपनियों और ब्रांड्स का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाना चाहिए। पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी या मैकडॉनल्ड्स के काउंटर पर एक भी भारतीय नहीं दिखना चाहिए। इतना बड़ा बहिष्कार होना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका में अराजकता फैल जाएगी। अमेरिका में महंगाई इतनी बढ़ जाएगी कि खुद ट्रंप को ये टैरिफ वापस लेने पड़ सकते हैं। ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर बहुत बड़ी गलती की है।’

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ पर क्या है भारत का रवैया

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगने के बाद अमेरिका के तेवर थोड़े नरम हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Donald Trump Tariff पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारत ने कई अन्य विकल्पों को तलाशना शुरू कर दिया है। ऐसे में अमेरिका ने भारत के साथ बातचीत के संकेत दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि अगर भारत बातचीत के लिए नहीं मानता है, तो अमेरिका भारत पर एक बार फिर सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ा एक्शन ले सकता है। मालूम हो भारत अपनी जरूरत का लगभग 40 फीसदी कच्चा तेल रूस से खरीदता है। यही वजह है कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है।

Exit mobile version