Asaduddin Owaisi: मौकापरास्त पड़ोसी मुल्क अब अमेरिका के खेमा में शामिल होकर ईरान को झटका दे चुका है। वाशिंगटन में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और आसिम मुनीर की मुलाकात क्या हुई कि पाकिस्तान के सुर बदल गए। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वाशिंगटन में हुए इस लंच को डिकोड किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने बताया है कि ट्रंप अब आसिम मुनीर को नचाएंगे और पाकिस्तानी आर्मी का सर्कस बनाएंगे। दरअसल, Asaduddin Owaisi ने अमेरिकी फितरत का जिक्र किया है और बताया है कि US किसी को भी फ्री लंच नहीं कराता है। बता दें कि इजरायल ईरान वॉर के दौर में मध्यस्थता करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान का रुख बदलने में भूमिका निभाई है।
सांसद Asaduddin Owaisi ने खोला वाशिंगटन में हुए लंच का राज!
कंगाली के मुहाने पर खड़ा पाकिस्तान आजकल पाकिस्तान का पीछलग्गू बना है। इसी क्रम में आसिम मुनीर वाशिंगटन में प्रेसिडेंट ट्रंप का दरबार करने पहुंचे थे। इस मुलाकात का जिक्र करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने अहम राज खोले हैं।
रजत शर्मा के साथ साक्षात्कार के दौरान AIMIM सांसद से सवाल पूछा गया कि ट्रंप ने आसिम मुनीर को लंच पर बुलाया? इसके क्या मायने हैं? इसका जवाब देते हुए Asaduddin Owaisi ने कहा कि “आसिम मुनीर अगर गए हैं वहां पर तो उनको जानना चाहिए कि अमेरिका फ्री लंच नहीं कराता किसी को। व्हाइट हाउस लेकर गए तो इसका ये मतलब नहीं कि ट्रंप ने मुनीर को बैठा कर बस खाना खिलाया होगा। ट्रंप ने कहा होगा कि बेटा अब उस बॉर्डर पर तुमको कुछ करना होगा। हमारे लिए नाचना पड़ेगा। अब ट्रंप नचाएंगे उनको (आसिम मुनीर)।” ओवैसी के कहने का आशय है कि पाकिस्तान आर्मी का सर्कस बनेगा और ट्रंप जैसे चाहें वैसे Asim Munir को नचाएंगे।
पाकिस्तान को पहले भी बेनकाब कर चुके हैं असदुद्दीन ओवैसी!
विदेशी सरजमी हो या भारत की धरती, सांसद असदुद्दीन ओवैसी पहले भी कई बार आतंक के आका पाकिस्तान को बेनकाब कर चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक डेलिगेशन का हिस्सा बनकर विदेश पहुंचे Asaduddin Owaisi ने कई मौकों पर पाकिस्तान को धोया था। ओवैसी ने पड़ोसी मुल्क को आतंक का पोषक तक करार दिया था जिसकी देखरेख में भारत को निशाना बनाया जाता है। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी हुक्मरानों और जनरल आसिम मुनीर को उन्हीं की आवाम के लिए खतरा बताया था और कहा था कि ये पाकिस्तान को बर्बादी की राह पर ढ़केल रहे हैं। ऐसे में अब फिर एक बार AIMIM सांसद द्वारा आसिम मुनीर को निशाना बनाना सुर्खियां बटोर रहा है।