Home देश & राज्य दिल्ली ED Raid AAP MLA: संजय सिंह के बाद ईडी की एक और...

ED Raid AAP MLA: संजय सिंह के बाद ईडी की एक और आप नेता के खिलाफ कारवाई, कई ठिकानों पर की छापेमारी

ED Raid AAP MLA: सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब आम आदमी पार्टी के एक और नेता पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कार्रवाई की है। बता दें कि ईडी ने आप विधायक अमानुल्लाह खान के ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी की है। आइये इस खबर के बारे में विस्‍तार से आपको बताते हैं।

विधायक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक अमानुल्लाह खान ईडी की कार्रवाई की जद में आ गए हैं। अमानुल्लाह खान के ठिकाने पर ईडी ने छापा मारा। मंगलवार की सुबह ईडी की टीम विधायक के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस को लेकर ईडी ने आप विधायक के यहां छापेमारी कर रही है।

बता दें कि अमानतुल्लाह खान ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। पूर्व में भ्रष्टाचार से संबंधित एक केस में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

एसीबी ने दर्ज करवाई थी एफआईआर

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अमानतुल्लाह के खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी और अन्य नेताओं के अनियमितताओं से जुड़े मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी। ईडी ने भी इसी आधार पर ही अमानुल्लाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है। आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए करीब 32 लोगों को अवैध रूप से नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ एक बयान जारी किया था। यह आरोप लगाया था कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के संसाधन का दुरुपयोग भी किया, जिसमें दिल्ली सरकार से सहायता अनुदान भी शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version