Home ऑटो FASTag KYC की अंतिम तारीख आज! क्या आपकी KYC कंप्लीट है? केवाईसी...

FASTag KYC की अंतिम तारीख आज! क्या आपकी KYC कंप्लीट है? केवाईसी करने का आसान तरीका यहां

0
FASTag KYC
FASTag KYC

FASTag KYC : FASTag KYC की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2024 से बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 कर दी गई थी। इस हिसाब से आज इसका अंतिम दिन है। इस बीच फास्टैग यूजर के लिए ये तारीख आगे बढ़ सकती है। फिलहाल इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन अगर आप ये जानना चाहते हैं कि, FasTag से KYC लिंक है या नहीं तो इसके लिए आप छोटा सा काम कर सकते हैं। आपको बस कुछ आसान टिप्स फॉलो करनी होगीं। ये जानना इसलिए जरुरी है क्योंकि RBI गाइडलाइंस के अनुसार अगर आपने अंतिम तारीख से पहले FasTag से KYC लिंक नहीं कराया तो फास्टैग डी-एक्टिवेट हो जाएगा।

FasTag KYC Status कैसे करें चेक?

https://fastag.ihmcl.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिस नंबर से फास्टैग लिंक कराया है उस नंबर से लॉग-इन करें। लॉग इन करने के बाद Get OTP पर क्लिक करें। रजिस्टर नंबर पर ओटीपी मिलने के बाद नंबर के नीचे OTP डालें। इसके बाद कैप्चा डालकर लॉग इन करना होगा। ये करते ही एक डैशबोर्ड खुलेगा। यहां पर आपको माय प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको FasTag KYC Status का पता चल जाएगा।

अगर आपने अभी तक FasTag से KYC लिंक नहीं किया है तो इसके लिए एक छोटे से स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

FasTag KYC के लिए जरुरी दस्तावेज

फास्टैग केवाईसी कराने के लिए यूजर को car rc,id proof,Address proof,One passport size photo,Passport,Voter ID Card, Aadhar card,Driving License और PAN Card जैसे दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी।

FasTag KYC ऑन लाइन करने का सही तरीका

फास्टैग वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगिन करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद My Profile सेक्शन पर जाकर KYC पर क्लिक करना होगा। फिर एंटर करें और सब्मिट बटन क्लिक करना होगा। इसके बाद जरुरी दस्तावेज की कॉपी को ऑन लाइन जमा करना होगा। इसके बाद केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FasTag KYC ऑफ लाइन करने का आसान तरीका

फास्टैग ऑफ लाइन करने का बहुत ही आसान तरीका है। सबसे पहले उस बैंक जाएं, जिसका फास्टैग आपने लिया हुआ है। इसके बाद KYC का फॉर्म भरकर सभी जरुरी दस्तावेज जमा कर दें। इस तरह बहुत ही आसानी से आपका ऑफ लाइन फास्टैग केवाईसी बैंक कर देगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version