Home ख़ास खबरें Ujjwala Yojana के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, गैस सिलेंडर हुआ और सस्ता,...

Ujjwala Yojana के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, गैस सिलेंडर हुआ और सस्ता, अब मिलेगी इतने रुपये की छूट

Ujjwala Yojana: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर में फिर छूट दी गई है। इससे अब लाभार्थियों का बड़ा फायदा होगा।

Ujjwala Yojana: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर में फिर छूट दी गई है। इससे अब लाभार्थियों का बड़ा फायदा होगा। दरअसल, बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इससे जुड़े प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी।

सब्सिडी राशि बढ़ाकर 300 हुई

उन्होंने बताया कि अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी गई है। बता दें कि अभी हाल ही कैबिनेट ने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर एलपीजी में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी। वहीं, अब सब्सिडी को 100 रुपये और बढ़ा दिया गया है। जिससे लाभार्थियों को 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

अब इतने रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “आज कैबिनेट की बैठक PM Modi की अध्यक्षता में हुई। हाल ही में रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। ये कीमत 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई थी। योजना के लाभार्थियों को 700 रुपये में गैस सिलेंडर मिलना शुरू होगा था। लेकिन, अब सब्सिडी और बढ़ा दी गई है। यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेंगे।”

कैबिनेट ने इन फैसलों पर भी लगाई मुहर

कैबिनेट ने वन देवता के नाम पर तेलंगाना में एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को भी मंजूरी दी है। इस पर 889 करोड़ की लागत आएगी। केंद्रीय हल्दी बोर्ड के गठन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। जिसका ऐलान PM मोदी ने तेलंगाना दौरे के दौरान किया था। बता दें कि भारत हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है। इसी को देखते हुए केंद्रीय हल्दी बोर्ड का गठन किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।      

Exit mobile version