Home ख़ास खबरें क्या बिहार में शुरू हुआ योगी मॉडल? Gopal Khemka Murder Case मामले...

क्या बिहार में शुरू हुआ योगी मॉडल? Gopal Khemka Murder Case मामले में पटना पुलिस ने एक आरोपी का किया एनकाउंटर; जानें सबकुछ

Gopal Khemka Murder Case: बिहार के सबसे चर्चित हत्याकांड गोपाल खेमका मामले में पटना पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी।

Gopal Khemka Murder Case
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Gopal Khemka Murder Case: बिहार के सबसे चर्चित हत्याकांड गोपाल खेमका मामले में पटना पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी। इसमे मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीते दिन ही हत्या में शामिल उमेश कुमार नाम के एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुठभेड़ में विकास नाम का एक आरोपी मारा गया था। उसपर आरोप था कि उसी ने Gopal Khemka Murder Case में आरोपियों को हथियार मुहैया कराया था। Patna Police की ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। जिसके बात यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या बिहार में यूपी मॉडल लागू होने जा रहा है। बताते चले कि इस मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है।

Gopal Khemka Murder Case मामले में पटना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्या के बाद पूरे बिहार में सनसनी मच गई थी, पटना पुलिस पर काफी दबाव था। वहीं अब पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर उमेश कुमार को एसटीएफ और पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने आर्थिक तंगी के चलते 1 लाख रुपए के लिए खेमका की हत्या करने की बात कबूल की है।

कोतवाली थाना अंतर्गत उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की गई और गंगा किनारे से हथियार बरामद किए गए। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि Gopal Khemka Murder Case में यह पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

क्या बिहार में शुरू हुआ योगी मॉडल?

पटना पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार बीती रात पटना पुलिस ने विकास नाम के एक व्यक्ति का एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के मुताबिक Gopal Khemka Murder Case में इसी व्यक्ति ने आरोपियों को हथियार मुहैया कराया था। वहीं पुलिस ने इस जानकारी भी दी उन्होंने लिखा कि “वांटेड अपराधी विकास उर्फ ​​राजा को दमैया घाट के पास रात करीब 2.45 बजे पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक गोली और एक कारतूस बरामद किया गया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना भेज दिया गया है। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी 02 द्वारा 5:00 बजे, पुलिस अधिक्षक, नगर द्वारा 5:05 बजे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा 5:20 बजे घटनास्थल पर पहुंचक मामले की जांच की गई। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य बताई गई है”। इस एनकाउंटर के बाद सबसे बड़ा सवाल जो लोगों के बीच चर्चा की विषय बना है, वह है कि क्या बिहार में भी योगी मॉडल लागू होने जा रहा है। गौरतलब है कि गंभीर आरोपों में शामिल पुलिस सीधा एनकाउंटर करती है। जिसके बाद ऐसे सवाल उठ रहे है। वहीं इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version