Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आते ही राज्य में सियासी पारा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि, शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में बीजेपी के प्रचार के लिए पहुंचे इस दौरान उन्होंने सबसे पहले 2002 दंगों का जिक्र किया। इसी बीच आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अमित शाह का पलटवार करते हुए नजर आए।
2022 के दंगों को लेकर कही बात
गुजरात स्थित भरूच में रैली के दौरान गृह मंत्री शाह ने मौजूद लोगों से पूछा- “जब कांग्रेसी थे तब आए दिन दंगे होते थे की नहीं होते थे?” गृह मंत्री ने कहा- “लेकिन, 2002 में जब नरेंद्र भाई थे तब एक ऐसा ही प्रयास किया गया, 2002 में इन्होंने हिंसा करने की हिम्मत की थी, इनको ऐसा पाठ पढ़ाया कि 2022 यानी आज के दिन तक अब कोई जरा भी ऐसा प्रयास करने का नाम नहीं ले रहा।”
असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार
गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान का पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी कहते है कि, “मैं गृह मंत्री को बताना चाहता हूं, 2002 में आपने जो सबक सिखाया था, वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारी आपके द्वारा रिहा किए जाएंगे, आप बिलकिस की 3 साल की बेटी के हत्यारों को रिहा करेंगे, अहसान जाफरी को मार दिया जाएगा … आपका कौन सा सबक हम याद करेंगे?”
Also Read: Delhi MCD Election 2022: ‘सीबीआई आरोपपत्र में मनीष का नाम नहीं -CM केजरीवाल’
उन्होंने आगे कहा कि, “यहां के सांसद, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2002 में हमने जो सबक सिखाया था उसके आधार पर गुजरात में अमन कायम हो गया। मैं इस इलाके के एमपी, भारत के गृह मंत्री से कहना चाहूंगा कि आपने जो सबक सिखाया, वो ये था कि बिलकिस को रेप करने वालों को आप छोड़ेंगे जो सबक आपने सिखाया कि बिलकिस की मां को रेप कर, कत्ल करने वालों को छोड़ दिया जाएगा। वो सबक आपने सिखाया कि एहसान जाफरी को मार दिया दाएगा कौन कौन सा सबक आपका हम याद रखेंगे?”
ओवैसी ने कहा- “अमन उसी वक्त आएगा जब मजलूमों को इंसाफ मिलेगा. आप सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। मगर लोग भूल जाते हैं। सत्ता में आने के बाद लोग भूल जाते हैं। सत्ता के नशे में भारत के गृह मंत्री ने कहा सबक सिखाया। पूरे मुल्क में बदनामी हो गई। कौन सा सबक आपने सिखाया।”
दो चरणों में होगा मतदान
बता दें कि, गुजरात में दो चरणों में मतदान किया जाएगा। मतदान की पहली तारीख 1 दिसंबर वही दूसरे मतदान की तारीख 5 दिसंबर है। इस बार गुजरात विधान सभा चुनावों में दो चरणों में सभी 182 सीटों पर वाट डाले जाएंगे। पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण की वोटिंग में 93 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान होगा। इसके साथ वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।