Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: आप नेता जींद में आयोजित ढाँडा खाप के वार्षिक सम्मेलन...

Anurag Dhanda: आप नेता जींद में आयोजित ढाँडा खाप के वार्षिक सम्मेलन में हुए सम्मिलित, बोले- ‘खापों में युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का सुझाव दिया’

Anurag Dhanda: आप नेता अनुराग ढांडा ने हरियाणा के जिंद के गांव खरक राम जी में आयोजित ढांडा खाप के वार्षिक सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान आप नेता ने खापों की कार्यशैली की जमकर तारीफ की।

Anurag Dhanda
Anurag Dhanda, Photo Credit: Anurag Dhanda X Account

Anurag Dhanda: आप यानी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स मतलब ट्विटर के जरिए अहम जानकारी साझा की है। आप नेता अनुराग ढांडा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जींद के गांव खरक राम जी में आयोजित ढांडा खाप के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने का सौभाग्य मिला। दूर दूर तक फैले अपने ढांडा परिवार के सभी सदस्यों से मिलना हुआ। खापों में युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का सुझाव दिया। जिसे सम्मानित महानुभावों ने सहर्ष स्वीकार भी किया।’

Anurag Dhanda बोले- ‘यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं’

हरियाणा के जिंद के गांव खरक राम जी में आयोजित ढांडा खाप के वार्षिक सम्मेलन में अनुराग ढांडा बतौर स्पेशल गेस्ट के तौर पर सम्मिलित हुए। इस खास मौके पर सामाजिक बदलाव, सांस्कृतिक धरोहर और भाईचारे के नए संदेश गूंजे।

इसके अलावा आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा, ‘किठाना गांव में ढांडा खाप का चबूतरा बनाने के निर्णय काफी प्रशंसनीय हैं। यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। यह चबूतरा आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने और सामूहिकता की भावना को मजबूत करने का काम करेगा।’

अनुराग ढांडा ने आज के समय में खाप की भूमिका की जमकर तारीफ की

वहीं, आप नेता अनुराग ढांडा ने ढांडा खाप के वार्षिक आयोजन में ढांडा खाप की काम करने की शैली को भी सराहा। साथ ही कहा कि खाप आज भी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने, समाज में समानता लाने के लिए और भाईचारे को मजबूत करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों को करने में जुटी हुई है।

इसके अलावा अनुराग ढांडा ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘जिस तरह से खाप ने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा में बढ़ोतरी, आधुनिकता का प्रचार-प्रसार के लिए कार्य कर रही है, वह अभी भी प्रदेश के लिए एक मिसाल है।’ वहीं, अनुराग ढांडा ने भरोसा दिखाया कि इस तरह से पहल से पूरे प्रदेश में सामाजिक न्याय, समान अवसर और सांस्कृतिक गौरव की नई सोच को जन्म दिया जाएगा।

Exit mobile version