Mayor Inderjeet Yadav: मानेसर मेयर की दर्द भरी आपबीती से सूबे का सियासी पारा बढ़ा दिया है। हयातपुर में आयोजित पंचायत के दौरान मेयर इंद्रजीत यादव के आंसू तक छलक गए। मानेसर मेयर ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अनावश्यक तंग करने की बात कही है। Mayor Inderjeet Yadav ने साफ तौर पर कहा है कि उनके पति को षडयंत्र के तहत झूठे मामले में फंसाया गया है। पुलिस उन्हें दबाव में परेशान कर रही है। मेयर इंद्रजीत यादव ने पंचायत के समक्ष भावुक होते हुए लोगों को उन्हें समर्थन देने और विषम परिस्थिति में उनके साथ आने की अपील की है। मानेसर मेयर के भावुक होने से जुड़ा वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना है।
हरियाणा सरकार के मंत्री राव नरबीर सिंह पर Mayor Inderjeet Yadav का गंभीर आरोप!
न्यूज 24 के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में मानेसर की मेयर इंद्रजीत यादव पंचायत के समक्ष भावुक होती नजर आ रही हैं।
Watch Video
पूरा मामला उनके पति के खिलाफ हो रही कार्रवाई से जुड़ा है। मेयर इंद्रजीत यादव का आरोप है कि प्रदेश सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह का गुट उन्हें अनावश्यक तंग कर रहा है। मानेसर मेयर का आरोप है कि उनके पति को झूठे केस में फंसाया है। मेयर इंद्रजीत ने कहा है कि उनका परिवार पिछले दो रात से गाड़ी में घूम रहा है। उनके घर और ऑफिस दोनों जगह पर पुलिस है। Mayor Inderjeet Yadav ने आपबीती साझा करते हुए पंचायत में मौजूद लोगों से अपना साथ देने और उनके पति राकेश यादव के खिलाफ दर्ज केस को खारिज करने की मांग की है।
मेयर इंद्रजीत यादव के आरोपों पर मंत्री राव नरबीर का पलटवार
सूबे में जारी सियासी उठा-पटक के बीच मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी मानेसर मेयर के आरोपों पर पलटवार किया है। हरियाणा सरकार में मंत्री नरबीर सिंह ने साफ तौर पर Mayor Inderjeet Yadav के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एनबीटी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेयर इंद्रजीत के पति राकेश यादव पर केस दर्ज है और इसीलिए पुलिस अपना काम कर रही है। आरोपी राकेश यादव जांच में भी नहीं शामिल हो रहे हैं। ऐसे में वो अपने पति का बचाव करते हुए मुझ पर आरोप लगा रही हैं जो कि बेबुनियाद है। फिलहाल ये मामला लाइमलाइट में है और पूरे हरियाणा में इसकी जमकर चर्चा हो रही है। आरोप-प्रत्यारोप से इतर पब्लिक पुख्ता जानकारी के साथ कार्रवाई के इंतजार में है।