Home ख़ास खबरें Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! 31...

Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! 31 दिसंबर तक कर लें ये काम, मिलेगा बंपर लाभ

Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू कर दिया है। अलग-अलग संबंधित योजनाओं का फायदा उठाने के लिए किसानों को इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना ज़रूरी है।

Meri Fasal Mera Byora (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Meri Fasal Mera Byora (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा राज्य सरकार किसानों के फायदे के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनसे लाखों किसानों को फायदा हो रहा है। हालांकि, इन सबके बीच एक ज़रूरी जानकारी है जो हरियाणा के हर किसान को पता होनी चाहिए। हरियाणा सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू कर दिया है। अलग-अलग संबंधित योजनाओं का फायदा उठाने के लिए किसानों को इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना ज़रूरी है। सिर्फ़ पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल ही सरकार खरीदेगी। ऐसे में सबसे पहले हरियाणा के किसानों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें।

रबी फसलों का बीमा कराने की आखिरी तारीख क्या है?Meri Fasal Mera Byora

आपको बता दें कि 2025-26 सीज़न के लिए पीएमएफबीवाई के तहत किसानों के लिए अपनी रबी फसलों का बीमा कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में प्रदेश के किसान किसी भी परेशानी से बचने और यह पक्का करने के लिए कि वे अपनी फसलें सरकार द्वारा तय कीमतों पर बेच सकें, जिले के किसानों को अपनी बोई गई रबी फसलों को जिले के किसान पोर्टल पर रजिस्टर करवाना अनिवार्य है। इस प्रकिया के दौरान किसान की ओर से पोर्टल पर दर्शाई गई फसल का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। जिनसे सरकार के पास सभी किसानों का ब्योरा प्राप्त हो जाता है और उन्हें मंडी में बुलाना आसान रहता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कैसे करें रजिस्ट्रेशन? – मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल

मालूम हो कि हरियाणा में किसान संबंधित पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसानों को अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र) होना ज़रूरी है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पीएमएफबीवाई (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ज़रूर चेक कर लें। किसान किसी भी संबंधित जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। ध्यान दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए रबी फसलों का बीमा कराना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें: Chief Minister Pension Scheme: छत्तीसगढ़ में इस पेंशन स्कीम के लाभार्थियों की बल्ले-बल्ले! जानें क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, देखें डिटेल्स

Exit mobile version