Home ख़ास खबरें Y Puran Kumar: रिश्वत का आरोप या अफसरशाही का शिकार, आईपीएस पूरन...

Y Puran Kumar: रिश्वत का आरोप या अफसरशाही का शिकार, आईपीएस पूरन कुमार की आत्महत्या में आया नया एंगल; जानें सबकुछ

Y Puran Kumar: बीते दिन हरियाणा के वारिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी।

Y Puran Kumar
Y Puran Kumar - फाइल फोटो

Y Puran Kumar: बीते दिन हरियाणा से एक ऐसी खबर आई, जिसने अफसरशाही में हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि हरियाणा के वारिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मृत वाई पूरन कुमार की आत्महत्या में एक नया एंगल सामने आया है। कहा जा रहा है कि उनके घर से 8-9 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमे आरोप लगाया है कि आला अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था। हालांकि हरियाणा पुलिस की तरफ से इसे लेकर अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

रिश्वत का आरोप या अफसरशाही का शिकार

वाई पूरन कुमार की हत्या के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था, और उनपर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया था। इसके अलावा सुसाइड नोट में पूरन कुमार ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। पूरन कुमार हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। अपनी स्पष्टवादिता व सिस्टम में अनियमितताओं को उजागर करने के लिए जाने जाते थे। वहीं उनकी आत्महत्या के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर किस कारण से वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या की है।

Y Puran Kumar की आत्महत्या में आया नया एंगल

आत्महत्या के बाद रोहतक के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि शराब कारोबारियों से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में हेंड कांस्टेबल सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए हेंड कांस्टेबल सुशील कुमार ने यह बात कबूली की उसने वाई पूरन कुमार के कहने पर ही रिश्वत मांगी थी। हालांकि इसे लेकर जांच शुरू हो गई है। वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि कथित तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था, हालांकि डीएनपी इंडिया इस की पुष्टि नहीं करता है। हाल ही में उन्हें आईजी रोहतक रेंज से ट्रांसफर कर सुनारिया के ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया था। अब देखना होगा कि हरियाणा पुलिस इस केस में क्या खुलासा करती है।

Exit mobile version