Home ख़ास खबरें मंडी से कांगड़ा, शिमला, मनाली तक आसमानी आफत! कहीं फटे पहाड़, तो...

मंडी से कांगड़ा, शिमला, मनाली तक आसमानी आफत! कहीं फटे पहाड़, तो कहीं उफनती नदी बनी काल; देखें हिमाचल में मचे हाहाकार की तस्वीरें

Himachal News: भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। आलम ये है कि लोग नदियों तट और पहाड़ों की ओर रुख करने से घबरा रहे हैं। मंडी से कांगड़ा, शिमला, मनाली समेत अन्य शहरों को बारिश ने अपनी आगोश में ले रखा है जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Himachal News: फिलवक्त पहाड़ों में रहने वाले लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसकी कई तस्वीरें हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ चुकी हैं। हिमाचल में मंडी से लेकर कांगड़ा, मनाली, शिमला, भरारी, कसौली समेत अन्य कई शहरों में आसमानी आफत बरस रही है। इसका आलम ये है कि कहीं बादल फट रहे हैं, तो कहीं उफान पर पहुंच चुकी नदियां लोगों के लिए काल बनी हैं। भूस्खलन की चपेट में आकर भी लोगों का जीवन दांव पर लगा है। इसी बीच ताजा Himachal News पेश करते हुए हम आपको सूबे में भारी बारिश के कारण मचे हाहाकार से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें दिखाएंगे, जो बर्बादी को बयां करती हैं।

हिमाचल में मंडी से कांगड़ा, शिमला, मनाली तक आसमानी आफत!

भारी बारिश ने इस कदर हिमाचल को अपनी आगोश में लिया है कि सभी प्रमुख शहर तबाही की कगार पर खड़े हैं। कंगना रनौत का संसदीय क्षेत्र मंडी हो या चर्चित टूरिस्ट स्थल कुल्लू-मनाली। चहुंओर तबाही मची है और लोग भीषण बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। जहां एक ओर मंडी में बादल फटने से हाहाकार मचने की खबर आई है। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बहने वाली सतलुज, ब्यास, रावी और चिनाब जैसी नदियों का उफान पर जाना लोगों के लिए काल बना है। मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए सुंदरनगर, धरमपुर, कसौली, भरारी, पंडोह, मनाली, शिमला समेत अन्य कई शहरों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब साफ है कि Himachal में आसमानी आफत बरसने का ये क्रम आगे भी जारी रहेगा।

हिमाचल में भारी बारिश के कारण मचे हाहाकार की तस्वीरें

ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसमें भारी बारिश के कारण हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग बुरी तरह से प्रभावित नजर आए। स्थानिय लोगों से इतर कई पर्यटकों के लिए भी बारिश काल बन गई और वे कहीं ना कहीं फंसे देखे गए। बादलों का फटना हो, या नदियों का उफान पर जाना। हिमाचल में भारी बारिश के कारण मची हाहाकार की सभी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। आइए एक-एक कर हम आपके लिए यहां कुछ तस्वीरों को संलग्न करते हैं।

मंडी में भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन
खतरे के निशान को पार कर उफान पर पहुंची ब्यास नदी
भारी बारिश के बाद कुल्लू जनपद की सैंज घाटी में उफान
हिमाचल के रिहायशी इलाके में भारी बारिश के बाद जल प्रवाह

मौसम विभाग की ओर से साफ संदेश है कि स्थानिय लोगों के साथ पर्यटक भी नदियों के तट पर जाने से बचें। इसके अलावा भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ों की ओर रुख ना करें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

Exit mobile version