Home ख़ास खबरें Hyderabad News: दरिंदगी में श्रद्धा को फ्रिज में रखने वाले आफताब से...

Hyderabad News: दरिंदगी में श्रद्धा को फ्रिज में रखने वाले आफताब से 100 कदम आगे निकला रिटायर्ड फौजी? जानें क्यों पत्नी को कुकर में उबाला?

Hyderabad News: हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है।यहां पर एक रिटायर्ड आर्मी मैन ने अपनी पत्नी को मारकर कुकर में उबाल दिया। रिटायर्ड फौजी का ये खौफनाक कदम श्रद्धा को फ्रिज में रखने वाले आफताब से भी खतरनाक है।

0
Hyderabad News
Picture Credit: Google Hyderabad News

Hyderabad News: पूरे देश को हिला देने वाला Shraddha Murder Case तो आपको जरुर याद होगा। इसमें आफताब नाम के ब्यॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को मारकर फ्रिज में रखा था। इसी तरह का मामला बेंगलुरु और फिर मुम्बई और मध्य प्रदेश से आया। हत्या में क्रूरता की हदें पार करते हुए एक बार फिर ये ताजा घटना हैदराबाद से आयी है। यहां पर एक रिटायर्ड आर्मी वाले ने पत्नी को मारने के बाद Pressure Cooker में उबाल दिया। इतना ही नहीं बचने के लिए पुलिस के सामने अच्छा-खासा नाटक भी किया। इस Hyderabad News को जो भी सुन रहा है वो सन्न है और सोच रहा है कि, आखिर ऐसा क्या हुआ जो रिटायर्ड फौजी को अपनी पत्नी को इतनी बेरहमी से मारना पड़ गया? इस सवाल का जवाब और घटना की जानकारी आगे जानते हैं।

Hyderabad News : रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को मारने के बाद Pressure Cooker में पकाया

हैदराबाद से आयी इस दिल दहला देने वाली घटना का आरोपी गुरु मूर्ति है। इस पूर्व सैनिक ने अपनी 35 साल की वेंकट माधवी नाम की पत्नी को क्रूरता से मार दिया। आरोपी की उम्र लगभग 45 साल बताई जा रही है। इस खौफनाक मामले को रंगारेड्डी जिले के वेंकटेश्वरा नगर कॉलोनी में अंजाम दिया गया है। ABP में छपि खबर के नुसार आरोपी ने पहले को पुलिस को घुमाने की कोशिश की लेकिन बाद में सच उगलते हुए बताया कि, उसकी बीवी से काफी लड़ाई होती थी। इसलिए उसने अपनी पत्नी के साथ ऐसा किया है। गुरु मूर्ति ने पुलिस को बताया है कि, पहले तो उसने अपनी पत्नी को मारा फिर खाना बनाने वाले प्रेशर कुकर में रखकर उबाल दिया। इससे भी मन नही भरा तो पत्नी के शरीर के टुकड़ों को झील में बहा दिया।

5 दिनों से रिटायर्ड फौजी गुरु मूर्ति पुलिस को कर रहा था गुमराह


आपको जानकर हैरान होगी कि, 5 दिन पहले रिटायर्ड फौजी ने पुलिस में पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कई दिनों तक पुलिस को घुमाने के बाद आखिर आदमी की सच्चाई पुलिस के सामने आ गई। आपको बता दें, आरोपी गुरु मूर्ति आर्मी के रिटायर होने के बाद हैदराबाद के DRDO में एक गार्ड के रुप में काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और Hyderabad Brutual Murder मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version