Khan Sir: एक ऐसा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे पहले सुनने पर शायद आपको भी विश्वास नहीं होगा। बयान देने वाला एक बेहद पढ़ा-लिखा शख्स है जो हर वक्त नाप-तौल पर बोलता है। पर मानों अबकी बार गलती सी हो गई और शख्स के खामखा आफत मोल लिया। यहां बात लोकप्रिय शिक्षक व यूट्यूबर खान सर की हो रही है। दरअसल, खान सर ने एक पॉडकास्ट के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र किया।
इसी दौरान बातों ही बातों में Khan Sir ने कह दिया कि ‘हम गांधी को ही क्यों मारे। 80 साल का बुड्ढा, तेज धकेल दें तो मर जाएगा इंसान।’ खान सर ने ये बात दूसरे संदर्भ में कही हैं, लेकिन अब उनकी मुश्किलें सोशल मीडिया पर बढ़ती नजर आ रही हैं। राष्ट्रपिता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना खान सर को भारी पड़ता नजर आ रहा है और वायरल वीडियो देख यूजर्स उन्हें नसीहत दे रहे हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए ये क्या बोल गए Khan Sir?
मुकेश माथुर नामक एक्स हैंडल यूजर ने 37 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में खान सर एक निजी यूट्यूब चैनल के साथ पॉडकास्ट में नजर आ रहे हैं। इसी दौरान अचानक खान सर महात्मा गांधी का जिक्र कर बैठते हैं। खान सर कहते हैं कि “नाथुराम गोडसे को किसी ने गलत सुपारी दे दी थी। फोटो दिखाने में गलत कर दिया। मारना था तो जिन्ना को मार देते। हमें ही मारना रहता था तो हम गांधी को क्यों मारें? 80 साल का बुड्ढा, तेज धकेल दें तो मर जाएगा इंसान। उसको मार दिया, कितनी बेशर्मी की बात है। जिन्ना को मारता, तो सारा बवाल खत्म हो जाता।” Khan Sir की ये टिप्पणी उनकी मुश्किलें बढ़ा रही है।
यूजर मुकेश माथुर ने ही लिखा है कि “सारे सेलेब्रिटी अपने आप को समाज, व्यवस्था और व्यवहार से ऊपर समझने लगे हैं। ईश्वर ने आपको लोकप्रियता बदजुबानी के लिए नहीं दी है। हजारों बच्चे जो आपकी तरफ देखते हैं उनकी तो सोचो।” इसके अलावा भी की सारे यूजर्स हैं जो खान सर की इस टिप्पणी पर रोष व्यक्त कर रहे हैं।
खान सर के कहने का आशय समझना क्यों है जरूरी?
एक ओर सोशल मीडिया खान सर की टिप्पणी से जुड़ा क्लिप वायरल कर उनकी आलोचना की जा रही है। यूजर्स उनके अंदाज से नाखुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, Khan Sir ने यहां महात्मा गांधी की हत्या को गलत बताने की कोशिश की है। उनका कहना है कि गांधी को मारना बेहद गलत था। हां, खान सर ने इस दौरान अपने अंदाज में कुछ हल्के शब्दों का प्रयोग कर दिया है जिसको लेकर कईयों की भावना आहत हो सकती है। यही वजह है कि पॉडकास्ट क्लिप से जुड़ा वायरल वीडियो देख यूजर्स उनको निशाने पर ले रहे हैं और नसीहत दे रहे हैं।