Home ख़ास खबरें America की सख्ती के बावजूद नहीं थम रहा हिंदुओं पर अत्याचार! बांग्लादेशी...

America की सख्ती के बावजूद नहीं थम रहा हिंदुओं पर अत्याचार! बांग्लादेशी कट्टरपंथियों को अब ऐसे सबक सिखाएंगे PM Modi

अमेरिका की सख्ती के बावजूद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार का दौर नही थम रहा है। सवाल है कि क्या India-Bangladesh Relations में खटक का दौर बढ़ेगा? PM Modi कट्टरपंथियों को सबक सिखाने के लिए क्या कदम उठाएंगे?

India-Bangladesh Relations
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

India-Bangladesh Relations: बांग्लादेश की फजीहत अमेरिका द्वारा भी की गई। आलम ये है कि America की सख्ती के बावजूद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नही थम रहा है। दावा किया जा रहा है कि PM Modi इंडिया-बांग्लादेश रिलेशंस से इतर फॉर्मूला अपनाते हुए हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा साधे जा रहे निशाने को लेकर सख्त हैं। अमेरिका द्वारा फ्री हैंड मिलने के बाद पीएम मोदी बांग्लादेशी कट्टरपंथियों को सबक सिखाने के लिए बड़ा कदम उठा सकते हैं। यदि हिंदुओं पर हमला का दौर नहीं थमा, तो India-Bangladesh Relations के बीच खटास का दौर बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में व्यापारिक समझौते भी प्रभावित होंगे।

America की सख्ती के बावजूद नहीं थम रहा हिंदुओं पर अत्याचार!

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने सनसनीखेज दावा किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि बांग्लादेश से जुड़े मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा था कि पीएम मोदी उसे अपने हिसाब से देख सकते हैं। अमेरिका द्वारा बांग्लादेश मुद्दे पर फ्री हैंड मिलने के बाद खूब सुर्खियां बनी। अमेरिका में Bangladesh की फजीहत भी हुई। बावजूद इन सबके कट्टरपंथी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले का दौर जारी है।

क्या प्रभावित होगा India-Bangladesh Relations?

इंडिया-बांग्लादेश रिलेशंस भी इस चक्कर में प्रभावित हुए हैं। हालांकि, बीते दिनों विदेश मंत्रालय की ओर से विक्रम मिस्री ने ढ़ाका का दौरा कर स्थिति को समझने और अपना पक्ष रखने की कोशिश की थी। दावा किया गया कि अब चीजें बेहतर हो सकती हैं। हालांकि, बावजूद इसके कट्टरपंथियों के रवैये में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है। कहा जा रहा है कि अब PM Modi सख्ती के साथ बड़ा कदम उठा सकते हैं, ताकि हिंदुओं पर हो रहे हमले कम हों। यदि ऐसा हुआ तो India-Bangladesh Relations पर एक बार फिर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

Exit mobile version