Hardeep Nijjar: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनातनी का दौर जारी है। जब से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाया है, तब से दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई है।
बीते दिनों ट्रूडो ने दावा किया था निज्जर की हत्या के लिए भारत जिम्मेदार है। जिसके बाद भारत ने इसका कड़ा पलटवार किया था और सभी आरोपों को खारिज करते हुए सबूत पेश करने की मांग की थी। जो ट्रूडो अभी तक नहीं दे पाए हैं। इतना ही नहीं कनाडा का स्थानीय मीडिया भी उन्हीं पर सवाल उठा रहा है।
निज्जर को लेकर भारत ने पहले ही कनाडा को किया था अलर्ट
यहां हैरान करने वाले वाली बात यह है ट्रूडो एक ऐसे व्यक्ति के पक्ष में बोल रहे हैं जो हिंसा और आतंकी गतिविधियों में लिप्त था। ऐसा नहीं है कि भारत ने निज्जर को लेकर कभी कोई जानकारी कनाडा को मुहैया नहीं करवाई। बल्कि सात साल पहले भारत ने निज्जर की आतंकी गतिविधियों को लेकर कनाडा को पुख्ता सबूत दिए थे।
अलर्ट के बावजूद निज्जर को नजरअंदाज करता रहा कनाडा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने 2016 में कनाडा को हरदीप सिंह निज्जर की गतिविधियों को लेकर अलर्ट किया था। बावजूद इसके कनाडा निज्जर की कट्टरपंथी गतिविधियों को जानते हुए भी नजरअंदाज करता रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार कनाडा पहुंचने पर निज्जर ने शुरुआती दिनों में एक प्लम्बर के रूप में काम किया और इस दौरान वह गुरनेक सिंह नेका के संपर्क में आया, जो एक गैंगस्टर था।
पाकिस्तान जाकर ली थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग
इसके बाद वह उग्रवादी गुरदीप सिंह उर्फ दीपा हेरानवाला के संपर्क में आया, जो खालिस्तान कमांडो फोर्स का संचालन करता था। फोर्स में शामिल होने के बाद निज्जर पाकिस्तान गया, जहां उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली। पाकिस्तान से वापस कनाडा आने के बाद निज्जर ने ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करके खालिस्तानी आतंकियों के लिए धन जुटाने लगा।
निज्जर ने भारत में सुपारी देकर करवाई कई हत्याएं
ऐसे करते-करते निज्जर का प्रभाव बढ़ता गया और वह एक प्रमुख खालिस्तान समर्थक के रूप में उभरा। बताया जाता है कि निज्जर ने ब्रिटिश कोलंबिया के मिशन हिल्स में भी आतंकी ट्रेनिंग ली थी। वहां से वापस लौटने के बाद निज्जर ने गैंगस्टर अर्शदीप को खालिस्तानी संगठनों से जोड़ा और पंजाब में उसका विस्तार किया। एनआईए के मुताबिक, निज्जर ने अर्शदीप गिल के माध्यम से भारत में सुपारी देकर कई हत्याएं करवाई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।