Indian Air Force: सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना के एक ट्वीट ने देश के लोगों में जोश जगा दिया है। गौरतलब है कि Operation Sindoor के तहत भारतीय सेना में पाक के 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था, इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना ने पाक के कई एयरबेस को तबाह कर दिया था। वहीं बीते दिन एक बार फिर पाक ने ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की थी। जिसके बाद आज खुद एयरपोर्स ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अभी ऑपरेशन सिंदूर जारी है।
Indian Air Force ने Operation Sindoor को लेकर दी अहम जानकारी
आपको बता दें कि Indian Air Force ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि ‘भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए।
चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें’।