Indian Military: भारतीय सेना दुश्मनों को बुरी तरह से शिकस्त देने की दिशा में मजबूती से तैयारी में जुट गई है। वर्तमान हालात की बात करें तो भारतीय सेना के पास अभी सशस्त्र ड्रोन, 5वीं पीढ़ी के जेट, लंबी दूरी की मिसाइलें और तमाम अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा है। ये हथियार दुश्मनों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं। इंडियन मिलिट्री के पास मौजूद आकाश डिफेंस सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल, ड्रोन, रफाल, अपाचे समेत अन्य तमाम फाइटर जेट्स दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए काफी है। Indian Military की मजबूत होती साख पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश की बेचैनी बढ़ा सकती है। उनके लिए सबक ये भी है कि यदि दुश्मन भारत से टकराए, तो मिलिट्री इन हथियारों के सहारे दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं छोड़ेगी।
पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन की बेचैनी बढ़ा रहे Indian Military के पास मौजूद आधुनिक हथियार!
दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना के पास ऐसे-ऐसे आधुनिक हथियार हैं जो क्षण भर में ही चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश की बेचैनी बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर हम कुछ हथियारों का नाम बताएंगे जिसकी मौजूदगी इंडियन मिलिट्री की को और मजबूती दे रही है। ब्रह्मोस, अग्नि-5, बराक-8 जैसे घातक मिसाइल हैं जो दुश्मनों को उनके घरों में घुसकर नेस्तनाबूद करने की क्षमता रखते हैं। इससे इतर वायु सेना के पास मौजूद S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम किसी भी हवाई हमले को निष्क्रिय कर सकता है।
राफेल फाइटर जेट्स, सुखोई-30 फाइटर जेट, जगुआर, तेजस और मिग-21 बाइसन जैसे फाइटर जेट हैं जो दुश्मनों के घर में तबाही मचाने के लिए काफी है। इससे इतर Indian Military ने सशस्त्र ड्रोन, अनेकों टैंक और नए समुद्री संसाधनों से खुद को लैस कर खुद को बेहद ताकतवर बना लिया है। भारच के पास मौजूद ये तमाम हथियार किसी भी विषम परिस्थिति में चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे नापाक मंसूबे रखने वाले अन्य देशों को सबक सिखाने की क्षमता रखते हैं। यदि दुश्मन देशों ने जरा सी भी गलती कर दी और भारत को नुकसान पहुंचाने की सोची, तो आधुनिक हथियारों से लैस Indian Military उन्हें नेस्तनाबूद करेगी।
ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन मिलिट्री की ताकत से वाकिफ हो चुकी है दुनिया
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ जारी संघर्ष के दौर में दुनिया ने भारतीय सेना का साहस देख लिया था। 7 मई की सुबह पाकिस्तान में घुसकर दर्जनों आतंकी लॉन्च पैड और हवाई ठिकानों को नष्ट करने के बाद भारतीय वायु सेना के वीर जवान देश लौट आए। इतना ही नहीं, पहलगाम हमले का बदला कहे जाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पर BSF ने भी दुश्मनों को माकूल जवाब दिया था। एक के बाद एक ड्रोन अटैक कर Indian Military ने मुजफ्फराबाद से कराची, लाहौर तक तबाही मचा दी थी।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी आकाश डिफेंस सिस्टम का लोहा भी दुनिया मान गई जिसने देश को जरा भी क्षति नहीं होने दी थी। ऐसे में इंडियन मिलिट्री के पास मौजूद तमाम हथियार भारत की रक्षा के लिए तैनात हैं। यदि दुश्मनों की ओर से नापाक मंसूबों के साथ कोई पहल की गई, तो ऑपरेशन सिंदूर के जैसे ही सेना माकूल जवाब देकर प्रतिद्वंदी को नेस्तनाबूद कर मैदान छोड़कर भागने पर मजबूर करेगी।