Home ख़ास खबरें Karnataka DGP News: बीमारी या जायदाद! क्या बनी इस भयावाह हत्या की...

Karnataka DGP News: बीमारी या जायदाद! क्या बनी इस भयावाह हत्या की वजह , बेटे ने मां पर किया बड़ा खुलासा

Karnataka DGP News: कर्नाटक से एक सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आयी है। यहां पर पूर्व डीजीपी की हत्या उन्हीं की पत्नी ने कर दी है। इस मामले पर बेटे ने बड़ा खुलासा किया है।

Karnataka DGP News
Picture Credit: Google Karnataka DGP News

Karnataka DGP News: पिछले कुछ समय से महिलाओं के द्वारा पतियों की हत्या के तमाम मामले सामने आ रहे हैं। ये घटनाएं लगभग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े हुई हैं। इस बीच एक और पत्नी के द्वारा पति को मौत की नींद सुलाने का मामला सामने आया है। ये घटना कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या से जुड़ा हुआ है। खबरों की मानें तो इनकी पत्नी पल्लवी ने बहुत ही क्रूरता के साथ उन्हें मौत के घाट उतारा है। रिटायर डीजीपी की हत्या बेंगलुरु के पॉश इलाके एचएसआर लेआउट में का गई है। अभी तक निकल कर आ रही खबरों की मानें तो पूर्व पुलिस अधिकारी के शरीर पर तमाम चाकूओं के घाव थे। इस मामले पर बेटे ने मां और अपनी बहन को लेकर चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।

Karnataka DGP Murder Case में बेटे ने किया बड़ा खुलासा

Former DGP Of Karnataka Om Prakash Stabbed से जुड़ी हुई अपडेट को दैनिक भास्कर ने बहुत ही प्रमुखता से छापा है।

Watch Video

इस मामले पर बेटे कार्तिकेश का कहना है कि, मां ने एक हफ्ते पहले ही मारने की धमकी दे दी थी। इस दौरान बेटे ने अपनी बहन कृति पर भी मां का सपोर्ट करने का आरोप लगाया है। खबर है कि, पुलिस ने पूर्व डीजीपी की पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। खबरें यहां तक सामने आ रही हैं कि, पुलिस अधिकारी की पत्नी सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। जिसकी वजह से वह अकसर भ्रम में रहती थीं। मामले में एक एंगल प्रोपर्टी का निकलकर भी सामने आ रहा है। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि, पूर्व Director General of Police ने अपनी प्रोपर्टी किसी रिश्तेदार को दे दी थी। जिसकी वजह से पत्नी से लड़ाई चल रही थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि, पत्नी ने मानसिक बीमारी के कारण हत्या की है या फिर इसका कारण सच में प्रोपर्टी है।

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के वक्त घर में कौन था मौजूद?

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या की खबर को लेकर एक बात ये भी सामने आ रही है कि, आरोपी पत्नी पल्लवी ने किसी पुलिस अधिकारी को मैसेज करके जानकारी दी थी कि, ‘एक राक्षस को खत्म कर दिया’। बताया जा रहा है कि, पूर्व DGP की पत्नी ने पति की हत्या करने से पहले आंखों में मिर्च डाली थी। इसके बाद चाकूओं से वार किए। बताया जा रहा है कि, पुलिस अधिकारी की हत्या के समय आरोपी पत्नी अपनी बेटी के साथ घर में मौजूद थी।

Exit mobile version