Home देश & राज्य Karnataka Election 2023: BJP टिकट बंटवारे पर नहीं हो सका फैसला, संसदीय...

Karnataka Election 2023: BJP टिकट बंटवारे पर नहीं हो सका फैसला, संसदीय बोर्ड की बैठक आज

0

Karnataka Election 2023: कल शुक्रवार 7 अप्रैल 2023 रात दिल्ली में हुई कर्नाटक चुनावों के लिए बैठक में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची का कोई नतीजा नहीं निकल सका। जब कि नामांकन दाखिल होने के लिए केवल 12 दिन ही शेष बचे हैं। देर रात दिल्ली स्थित बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई पार्टी थिंक टैंक की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम बोम्मई, पूर्व सीएम बी एस येदयुरप्पा सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। 3 घंटे चले गहन मंथन के बीच कई उम्मीदवारों के नामों के चयन पर चर्चा के बीच भी सूची फाइनल नहीं हो सकी। इसके आज 8 अप्रैल 2023 को फिर से होने वाली बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पहली सूची के नामों को अंतिम रुप दिया जा सकता है। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी की तरफ से सूची जारी होने में हो रही देरी पर चुटकी ली गई।

जानें क्या हुआ मीटिंग में

बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नामांकन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। लेकिन बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल नहीं हो सकी। जब कि कांग्रेस अपनी दो सूचियों में 166 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर बीजेपी पर दबाव बना चुकी है। इसी सिलसिले में कल रात दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी थिंक की एक बैठक बुलाई गई थी। लेकिन देर रात तक चले महामंथन के बाद भी बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल सका। समस्या एक ही है कि टिकटों के कई दावेदार अपना-अपना दबाव बना रहे है और नहीं मिलने पर पार्टी में असंतोष का डर भी है। सबसे ज्यादा दोनों पार्टियों का ध्यान उन 50 सीटों पर है जहां दोनों के बीच करीबी मुकाबला है। इसलिए देखो और अंतिम समय पर घोषित करने की रणनीति अपनाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:Karnataka Election 2023: कांग्रेस उम्मीदवारों को सख्त हिदायत, PM Modi पर सीधे कमेंट करने से बचें!

जानें क्या है इस बार बीजेपी की टिकट रणनीति

जहां एक तरफ कांग्रेस और जेडीएस उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने अब चयन प्रक्रिया शुरू की है। बीजेपी ने इस बार उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करने के लिए प्राथमिक चुनाव के अमेरिकी राष्ट्रपति मॉडल को अपनाया है। इसके मुताबिक हर विधानसभा सीट पर 31 मार्च 2023 तक पर्यवेक्षकों सहित स्थानीय नेताओं ने बीजेपी के उम्मीदवार चयन के लिए मतदान किया था। बता दें इसके लिए बीजेपी ने 2 पूर्व सीएम, 4 केंद्रीय मंत्री, 9 मंत्री,11 सांसद,13 विधायक तथा 24 एमएलसी को स्थानीय नेताओं की राय जानने की जिम्मेदारी दी गई थी,जिसके लिए पार्टी ने विभिन्न जिलों में 97 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया था। जिन्होंने चयन के लिए गुप्त मतदान कर वोट किया।

10 मई को होना है चुनाव

बता दें चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख की घोषणा करते हुए बताया था कि कर्नाटक का चुनाव सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग की जाएगी। राज्य में 10 मई 2023 को मतदान होगा और 13 मई 2023 को चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:UP Politics: निकाय चुनाव से पहले CM Yogi ने दिया करोड़ों का तोहफा, पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बात

Exit mobile version