Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में इन दिनों लाडकी बहिन योजना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इनमें से कई सवाल ऐसे हैं जो स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। इन्हीं में से एक वायरल सवाल है कि क्या लाडकी बहिन योजना बंद होने वाली है? महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ”मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना” बंद नहीं हुई है, बल्कि पहले की तरह जारी है।” रविवार रात ठाणे में एक कार्यक्रम में उन्होंने लाडकी बहिन योजना को महाराष्ट्र सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना बताते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही है, जिसने ऐतिहासिक उपलब्धियां भी हासिल की हैं।
Ladki Bahin Yojana: क्या लाडकी बहिन योजना बंद होने वाली है?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिन योजना को लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि केवल वे लाभार्थी ही 1500 रुपये की मासिक राशि प्राप्त कर सकेंगे जिन्होंने ‘माझी लाडकी बहीण’ योजना के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके लिए सरकार ने सभी लाभार्थियों से निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है। ऐसा न करने वाली लाभार्थी महिलाओं की 1500 रुपये की मासिक किस्त रोक दी जाएगी। महाराष्ट्र सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा तब तक किया जाएगा जब तक लाभार्थी की पहचान की पुष्टि नहीं हो जाती।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कही ये बातें
मालूम हो कि महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से लड़की बहन योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है जो उन अफवाहों को दूर करने के लिए उपयुक्त है कि “मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना” बंद होने वाली है?
बता दें कि महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘माझी लाडकी बहीण’ योजना की सभी लाभार्थी बहनों को 1500 रुपये का मासिक भुगतान प्राप्त करते रहने के लिए अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। भुगतान संबंधी किसी भी समस्या से बचने के लिए यह प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 तक या उससे पहले पूरी कर लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों द्वारा तय समय तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद भुगतान में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
