MP Politics: Amit Shah के दौरे पर कांग्रेस नेता आरबी सिंह ने किया हमला, कहा- ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए खुल रहा चुनाव का रास्ता’

MP Politics: गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर के दौरे के जाने वाले हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन और पार्टी संगठन ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि आगामी 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर में बने नए एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा किया था। पीएम मोदी के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरा करने वाले हैं। ग्वालियर में बन रहे नवीन एयरपोर्ट के शिलान्यास करने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह के आने की सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मेला मैदान में सभा का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट शिलान्यास के बाद मेला मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा। यहां होने वाले कार्यक्रम में प्रशासन एक लाख लोगों के बैठने का इंतजाम कर रहा है। इसके अलावा गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए 12.5 किलोमीटर मार्ग को विशेष सुरक्षा में रखा गया है। इसके अलावा मेला ग्राउंड से जय विलास पैलेस तक 5 किलोमीटर का मार्ग पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में आएगा। इसके बाद जय विलास पैलेस से एयरपोर्ट की वापसी तक 12 किलोमीटर मार्ग पर भी कड़ी सुरक्षा रखी जाएगी।

Also Read: Punjab: एयर शो में शामिल नहीं हुए CM Bhagwant Mann, राज्यपाल ने गुस्सा जाहिर कर कहा – ‘अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए’

सुरक्षा के लिए जायजा लिया जा रहा

ग्वालियर के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी का खाका तैयार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शहर में बाहर से कौन आ रहा है और कौन कहां पर रुक रहा है, इसकी सभी जानकारियों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के आसपास की कॉलोनियों में नए लोगों के रहने की भी जानकारी जुटाई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर सभी जगहों का जायजा किया जा रहा है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभावना जताई थी कि नवीन एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने के लिए सीएम शिवराज सिंह से बातचीत की गई।

Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने RSS और BJP पर साधा निशाना, कहा – ‘अंग्रेजों की मदद करता था संघ’

कांग्रेस ने किया हमला

अब अमित शाह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह पर हमला भी किया है। कांग्रेस नेता आरवी सिंह का कहना है कि कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद छोटा होते दिखाई दे रहा है। इसी वजह से केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी आएंगे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles