Rahul Gandhi: इंदौर में आज फिर सरकारी महकमा अलर्ट पर था। भागीरथपुरी इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ये सारी तैयारियां राहुल गांधी के दौरे को लेकर थीं। दरअसल, आज नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित भागीरथपुरी इलाके में पहुंचे थे। यहां उन्होंने जल त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस दौरान मध्य प्रदेश के साथ केन्द्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि “बीजेपी की डबल इंजन सरकार का नया स्मार्ट सिटी मॉडल, जवाब मांगो तो चलेगा बुलडोजर।” उन्होंने हवा, पानी, जमीन और दवा आदि में ज़हर घुलने का आरोप लगाते हुए राज्य की सत्तारुढ़ दल पर निशाना साधा है।
इंदौर जल त्रासदी के पीड़ितों से मिल बिफरे Rahul Gandhi
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंदौर जल त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात कर आज केन्द्र और राज्य की सत्तारुढ़ दल पर निशाना साधा है।
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर राहुल गांधी ने लिखा कि “BJP की डबल इंजन सरकार का नया स्मार्ट सिटी मॉडल। पानी में ज़हर, हवा में ज़हर, दवा में ज़हर, ज़मीन में ज़हर और जवाब मांगो तो चलेगा बुलडोजर। कुछ इस तरह इस मॉडल में गरीबों की मौतों के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं होता। सरकार अभी उनकी लापरवाही से हुई इंदौर की त्रासदी की जवाबदेही ले – दोषियों को सजा और पीड़ितों को अच्छा इलाज और मुआवजा जल्द से जल्द दिलाए।” इस पोस्ट में राहुल गांधी संवेदना व्यक्त करते और अस्पताल पहुंच कर पीड़ितों से भेंट करते नजर आ रहे हैं।
पीड़ित परिवारों को नेता प्रतिपक्ष ने दिया साथ का भरोसा
भागीरथपुरा इलाके में बीते दिनों भीषण जल त्रासदी देखने को मिली थी। इस दौरान जहरीला पानी पीने से 15 लोगों के मौत की पुष्टि हुई। इसको लेकर खूब हो-हल्ला मचा और मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार हिल गई। मामला सामने आने के बाद सरकारी महकमा अलर्ट हुआ और धीरे-धीरे व्यवस्था सुदृढ़ हुई।
इसी क्रम में आज राहुल गांधी भी जल त्रासदी से पीड़ित परिवारों से मिलने भागीरथपुरा इलाके में पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता को साफ पानी देना सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। नेता विपक्ष होने के नाते मैं इनकी आवाज उठाने आया हूं, ये मेरी जिम्मेदारी है। मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं। नेता प्रतिपक्ष के इंदौर दौरे को लेकर आज खूब सुर्खियां बनी हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार के अर्बन मॉडल को सवालों के घेरे में लिया है।
