शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMeerut News: एक्शन मोड में योगी सरकार, अवैध कॉलोनी पर चलेगा बुलडोजर,...

Meerut News: एक्शन मोड में योगी सरकार, अवैध कॉलोनी पर चलेगा बुलडोजर, जानें क्या है अपडेट

Date:

Related stories

Viral Video: कांवड़ यात्रा खंडित होने का आरोप! मेरठ में आक्रोशित कांवड़ियों ने कार चालक की कर दी धुनाई, देखें वीडियो

Viral Video: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से ही शुरू हो गया है। ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों से भगवान भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेकर विभिन्न शिवालयों की ओर जलाभिषेक करने के लिए अग्रसर हो रहे हैं।

UP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा; जानें कब होगा एग्जाम?

UP News: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाएगी।

Meerut News: मेरठ विकास प्राधिकरण एक बार फिर से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लागू ग्रैप–3 खत्म होने के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

अधिकारी ने दी जानकारी

मेडा वीसी अभिषेक पांडेय का कहना है कि 31 दिसंबर तक 100 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने का लक्ष्य तय किया है। इससे पहले 150 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है। अब अवैध कालोनियों और निर्माण को लेकर युद्धस्तर पर कार्रवाई होगी। पुलिस, प्रशासन को इस संबंध में पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है।

आगे मेडा वीसी अभिषेक पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कॉलोनियां शहर के सुनियोजित विकास में बाधक है। इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी

मेरठ विकास प्राधिकरण ने शहर के चारों तरफ बन रही करीब 366 अवैध कॉलोनियों लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। बता दें कि बीते 6 महीना में मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 150 कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है।

मेडा सचिव चंद्रपाल तिवारी नेकहा है कि यदि विकास कर्ता द्वारा सम्बन्धित कालोनियों के आन्तरिक विकास कार्य पूर्णन कराये गये हों, तो mdameerut@ rediffmail. com पर जानकारी दी जाए। यदि प्राप्त सूचनाएं सत्य पायी जाती है, तो कालोनाइजर पर कार्रवाई होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories