Omar Abdullah: सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन कई राजनीतिक संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। ऐसी संभावना राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए लगाई जा रही है। दरअसल, आज Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की भर-भरकर तारीफ की है। चाहें EVM से जुड़ा मुद्दा हो या चुनावी अनियमितता का, सीएम अब्दुल्ला ने कांग्रेस के विपरीत जाकर PM Modi के तारीखों में पुल बांधने का काम किया है। Omar Abdullah के इस बदले सुर के कई राजनीतिक कारण बताए जा रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या उमर अब्दुल्ला के बयानों का असर INDIA Alliance पर पड़ सकता है? क्या विपक्षी गठबंन जम्मू-कश्मीर में दिखे इस नए संभावित राजनीतिक समीकरण से प्रभावित होगा?
EVM पर Congress के सहयोगी CM Omar Abdullah के बदले सुर!
कांग्रेस जहां एक ओर EVM और चुनावी अनियमितता को लेकर चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार पर निशाना साधती है, वो काबिले गौर है। हालांकि, अब कांग्रेस के सहयोगी उमर अब्दुल्ला ने पार्टी से विपरीत जाकर इन दोनों मुद्दों पर PM Modi की तारीफ की है। Omar Abdullah ने आज जेड मोड़ टनल के उद्घाटन सत्र में कहा कि “जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और सबसे बड़ी बात ये रही कि यहां कहीं कोई अनियमितता और सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय पीएम मोदी, उनके सहयोगी और चुनाव आयोग को जाता है। मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे। जम्मू-कश्मीर से आपका बहुत पुराना रिश्ता है। हम आशा करते हैं कि आप बार-बार यहां आएंगे और हमारे बीच रहकर खुशियों में शामिल होंगे।”
उमर अब्दुल्ला ने बदलते सुर के साथ कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 3 बहुत महत्वपूर्ण बातें कहीं। आपने कहा कि आप दिल और दिल्ली की दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं। यह वास्तव में आपके काम से साबित हुआ है। आपने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के माध्यम से अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 के भीतर महीनों, चुनाव हुए।”
Z-Morh Tunnel उद्घाटन सत्र में गरजे PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल सत्र में अपना पक्ष रखा है। पीएम मोदी ने सीएम Omar Abdullah के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “सोनमर्ग सुरंग सोनमर्ग के साथ-साथ कारगिल और लेह के लोगों के जीवन को बहुत आसान बनाएगी। सोनमर्ग सुरंग का निर्माण 2015 में शुरू हुआ जब हमारी सरकार सत्ता में आई। मैं खुश हूँ कि इस टनल का काम हमारी सरकार ने ही पूरा किया है। मेरा हमेशा से यही मंत्र रहा है कि जो भी हम शुरू करेंगे, उसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे। आने वाले दिनों में सोनमर्ग समेत इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लगेंगे और जम्मू-कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी पूरी होने जा रही है।”
पीएम मोदी ने कहा कि “आज जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक आप देख रहे हैं कि कितनी सड़कें, सुरंगें और पुल बन रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलमार्ग पुल बनाया जा रहा है, जिसकी इंजीनियरिंग देखकर पूरी दुनिया हैरान है। चिनाब ब्रिज पर पिछले हफ्ते ही पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल पूरा हुआ। 42000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी के कारण पर्यटक जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों तक पहुंच सकेंगे जो अभी अनछुए हैं।”
कश्मीर के लाल चौक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “आज लोग रात में आइसक्रीम खाने के लिए लाल चौक जा रहे हैं। कश्मीर के मेरे कलाकार दोस्तों ने पोलो व्यू मार्केट को नया आवास केंद्र बनाया है। कुछ महीने पहले, श्रीनगर में पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय मैराथन आयोजित की गई थी। यह वास्तव में नए जम्मू-कश्मीर का एक नया युग है।”
क्या सीएम Omar Abdullah के बयान से INDIA Alliance पर पड़ेगा असर?
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया अलायंस’ का हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर सरकार में कांग्रेस, NC के साथ सरकार का हिस्सा है। ऐसे में एक ओर जहां कांग्रेस सार्वजनिक रूप से पीएम मोदी, केन्द्र सरकार पर निशाने बनाने का एक मौका नहीं छोड़ती। वहीं उमर अब्दुल्ला का PM Modi की तारीफ में कसीदे गढ़ना कई सवाल खड़े कर रहा है। Omar Abdullah ने बीते दिनों ही ‘इंडिया अलायंस’ के निष्क्रिय होने पर प्रतिक्रिया दी थी। इशारों-इशारों में उन्होंने गठबंधन से हटने तक का संकेत दे दिया था। ऐसे में अब, उमर अब्दुल्ला द्वारा PM Modi की तारीफ में पुल बांधना, कई संभावनाओं पर जोर दे रहा है। हालांकि, अभी सारी संभावनाएं कयासबाजी के आधार पर ही की जा रही है। आधिकारिक तौर पर पीएम मोदी या Omar Abdullah की ओर से क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इसके लिए इंतजार ही एकमात्र विकल्प है।