Operation Sindoor: पाकिस्तान ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा कि आधी रात को भारत उसकी नींद पूरी तरह से उड़ा देगा। मालूम हो कि 7 मई को करीब 1.30 बजे (रात) जब पूरा पाकिस्तान सो रहा था, तभी भारत ने पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूर्ण रूप से तबाह कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस की माने से इस हमले में दर्जनों आतंकियों के मारे जाने क खबर है। इसी बीच पूरा देश यह कह रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद 26 लोगों का बदला भारत ने ले लिया है। वहीं इस ऑपरेशन के बाद आतंकी हमले में शहीद संतोष जगदाले की बेटी ने हमले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Operation Sindoor का नाम सुनकर मैं रोने लगी
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश था। इस हमले में मारे गए संतोष जगदाली की बेटी असावरी जगदाले ने Operation Sindoor के सफल होने के बाद प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असावरी जगदाले ने कहा कि “ऑपरेशन सिंंदूर के बारे में हमारे परिवार ने जानकारी दी, तब पता चला की भारत ने जो पहलगाम में हमला हुआ था,
भारत ने आज उनका उत्तर दिया है एयर स्ट्राइक करके, पहले तो मिशन का नाम सुनकर मैं बहुत रोई थी, क्योंकि मुझे याद है जिस दिन अमित शाह जी श्रीनगर आए थे हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए, उस दिन सब बहने उनको बोल रही थी कि हम भारत की बहने है हम आपकी बहने है, और हम लोगों से हमारे पतियों को छीन लिया गया है, उसी वजह से मुझे लगता है कि शायद इसका नाम Operation Sindoor रख गया था।
पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत दर्जनों आतंकियों की गई जान!
पाकिस्तान को यह अंदाजा तक नहीं होगा कि आंधी रात उनका आधा इलाक धुंआ-धुंआ हो जाएगा। बता दें कि भारतीय सुरवीरों ने पड़ोसी मुल्क में जारी कई आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट यह दावा कर रही है कि इस हमले में करीब 90 आतंकवादियों की मारे जाने की आशंका है, हालांकि इसे लेकर सेना का अधिकारिक बयान आना बाकी है। वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि नया भारत जो कहता है वह करता है। बता दें कि Operation Sindoor की खबर सुनते ही देशवासियों की चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों ने भी इस कार्रवाई पर पीएम मोदी का धन्यवाद जताया है।