PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनिया उनकी दीवानी है। हाल के सालों में उनके चाहने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसलिए दुनियाभर के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। जिसकी झलक सोशल मीडिया से लेकर प्रधानमंत्री के विदेश दौरे तक में देखने को मिली है। वहीं इन सबके बीच चर्चा का विषय पीएम मोदी का अमेरिकी पॉडकास्टर Lex Fridman को दिया गया एक इंटरव्यू है। जिसकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है कि PM Modi ने बड़ा दिल दिखाया है और मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के आग्रह को स्वीकार कर लिया।
कल रिलीज होगा PM Modi’s Podcast with Lex Fridman
आपको बता दें कि चर्चा इस बात की भी है कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट बातचीत में हिस्सा लेना शुरू किया तो उन्हें दुनियाभर से आग्रह आने लगे। वैसे भी Lex Fridman आज भारत में हैं और थोड़ी देर पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू रिकॉर्ड किया है। बताया जा रहा है कि विश्व प्रसिद्ध नेता PM Modi के साथ फ्रीडमैन की बातचीत करीब 3 घंटे तक चली। जिसकी जानकारी खुद विदेशी पॉडकास्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है।
अमेरिकी पॉडकास्टर Lex Fridman ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे की शानदार पॉडकास्ट बातचीत की। यह मेरे जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत में से एक थी। यह कल प्रसारित होगी।” जानकारी हो कि लेक्स फ्रीडमैन एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर हैं। PM Modi के साथ इंटरव्यू से पहले फ्रीडमैन ने एक्स पर लिखा था कि, ”मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक Podcast फरवरी के अंत में करूंगा। मैं कभी भारत नहीं गया, इसलिए मैं अंततः इसकी जीवंत, ऐतिहासिक संस्कृति और इसके अद्भुत लोगों के कई पहलुओं का पूरी तरह से अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं।”
PM Modi ने निखिल कामथ के साथ किया था Podcast डेब्यू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM Modi ने अपना पहला पॉडकास्ट जीरोधा के सह-संस्थापक नितिन कामथ के साथ शूट किया था। भारत में पॉडकास्ट की शुरुआत साल 2006 में हुई थी। दरअसल, पॉडकास्ट की शुरुआत एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने अपने उत्पादों iTunes और iPod के लिए की थी, लेकिन समय के साथ यह संचार का माध्यम बनता जा रहा है।