Home ख़ास खबरें चुनावी दहलीज पर खड़े बिहार में Pawan Singh के नाम पर सिर...

चुनावी दहलीज पर खड़े बिहार में Pawan Singh के नाम पर सिर फुटव्वल! BJP नेता ने किया खुलासा, क्या शीर्ष नेतृत्व Assembly Election से पहले समेट पाएगा रायता?

चुनावी दहलीज पर खड़े बिहार में Pawan Singh के नाम पर सियासी संग्राम छिड़ा है। पूर्व मंत्री व BJP नेता आरके सिंह ने भोजपुर में पवन सिंह का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें पैसे देकर काराकाट से चुनाव लड़ाया गया था। सवाल है कि क्या BJP शीर्ष नेतृत्व चुनाव से पहले फैल रहे इस रायते को समेट पाएगा?

0
Pawan Singh
Picture Credit: गूगल (पवन सिंह और आरके सिंह- सांकेतिक तस्वीर)

Pawan Singh: चुनावी दहलीज पर खड़े बिहार में सत्तारुढ़ BJP नेताओं के बीच सिर फुटव्वल तेज हो गई है। आरा से लोकसभा चुनाव हारे बीजेपी नेता आरके सिंह ने तो मानों अभी से ईंट से ईंट बजानी शुरू कर दी है। मोदी कैबिनेट का हिस्सा रहे RK Singh ने एक सार्वजनिक मंच से पवन सिंह का जिक्र कर भीतरघात का दावा किया है। आरके सिंह का कहना है कि काराकाट से Pawan Singh को पैसा देकर चुनाव लड़ाया गया था। ये काम बीजेपी के ही किसी बड़े नेता ने किया था। बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू हुए इस संग्राम को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या बीजेपी शीर्ष नेतृत्व बिहार में फैल रहे इस रायते को समेट पाएगा?

बिहार में Pawan Singh के नाम पर BJP नेता का बड़ा खुलासा

भोजपुर में लोगों को संबोधित करते हुए RK Singh ने कहा कि “पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़े इसमें उनकी गलती नहीं, बल्कि बीजेपी की गलती थी। बीजेपी ने Pawan Singh को पहले आसंसोल से उतारा, फिर उनका टिकट काटा। हमारी अपनी पार्टी के ही बड़े नेताओं ने पैसे देकर पवन सिंह को काराकाट से चुनाव लड़ाया। यही वजह है कि कुश्वाहा वोट भी इधर-उधर हुए।” बीजेपी नेता द्वारा की गई इस बयानबाजी के बाद उस बड़े नेता के नाम पर कयासबाजी लगाई जा रही है। बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले टिप्पणीकारों की मानें तो राज्य में Assembly Election तक सिर फुटव्वल का ये दौर देखने को मिलेगा। राजनेता एक-दूसरे को घेरने का काम करते रहेंगे।

क्या BJP शीर्ष नेतृत्व Bihar Assembly Election 2025 से पहले समेट पाएगा रायता?

डैमेज कंट्रोल और चुनावी रणनीति के लिए मशहूर बीजेपी के लिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 बड़ी चुनौती है। चुनावी दौर की शुरुआत के पहले ही आरके सिंह द्वारा बगैर नाम लिए की गई टिप्पणी कई मायने में खास है। Pawan Singh के नाम पर पहले ही सिर फुटव्वल का एक एपिसोड सामने आ चुका है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या बीजेपी भीतरघात को लेकर फैल रहे रायते को समेट पाएगी। इसका जवाब बीजेपी के कई स्थानीय नेताओं ने दिया है। बीजेपी का कहना है कि तमाम असहमतियों को आपसी सूझ-बूझ के साथ बिहार फतह ही हमारा लक्ष्य है। पार्टी के सभी शीर्ष नेता Bihar Assembly Election 2025 में जीतने के लिए उतरेंगे। ऐसे में फिलवक्त ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी स्थिति पर नियंत्रण पाकर चुनावी कैंपेन को रफ्तार दे सकती है।

Exit mobile version