Home देश & राज्य Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने रचा इतिहास, कुल...

Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने रचा इतिहास, कुल 158 छात्र JEE Mains की परीक्षा में हुए पास

Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों के कुल 158 बच्चों ने JEE Mains की परीक्षा पास की है। आप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी।

0
Punjab News
Bhagwant mann

Punjab News: भगवंत मान सरकार के आने के बाद से ही पंजाब की शिक्षा प्रणाली को सही करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। वहीं अब इसके नतीजे भी सामने आ रहे है। बता दें कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के कुल 158 बच्चों ने JEE Mains की परीक्षा पास की है। गौरतलब है कि भगवंत मान सरकार ने शिक्षा के मामले में पंजाब के सरकारी स्कूलों की रूप रेखा ही बदल कर रख दी है। मालूम हो की इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।

आम आदमी पार्टी ने दी जानकारी

आप पंजाब ने अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पंजाब में शिक्षा क्रांति पंजाब सरकार के स्कूलों के 158 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा 2024 उत्तीर्ण की है। भगवंत मान सरकार हर वर्ग को उच्च स्तरीय एवं निःशुल्क शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को पूरा कर रही है। ‘रंगला पंजाब’ बनाने की ओर अग्रसर”।

इन जिलों के बच्चों ने किया कमाल

आपको बताते चले कि सिर्फ मोहाली में 23 बच्चों ने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की है। आपको बता दें कि दूसरे स्थान पर जालंधर है। जालंधर से कुल 22 बच्चों ने जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही लुधियाना और फिरोजपुर से 20-20 बच्चों ने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की है। इसके अलावा पंजाब के अलग अलग जिलों से कुल 73 बच्चों ने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की है।

Exit mobile version