Punjab Police: एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसे पढ़कर लोगों को आश्चर्य हो सकता है। दरअसल, सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार काम कर रही पंजाब पुलिस की एक्टिविटी बेहद तेज हो गई है। आंकड़े इस बात की पुष्टि भी करते हैं। पंजाब पुलिस ने एक दिन में ही 499 छापे मारने के साथ 71 FIR दर्ज किया है। इस दौरान सैकड़ों ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है। Punjab Police की ओर से की गई इस कार्रवाई के जुड़े डिटेल भगवंत मान सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने साझा की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया है कि कैसे पंजाब पुलिस लगातार ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाकर तस्करों की हवालात की हवा खिला रही है। प्रशासन के इस प्रयास से सूबे की तस्वीर भी तेजी से बदल रही है।
ड्रग्स के खिलाफ Punjab Police की कार्रवाई देख गर्व की होगी अनुभूति!
आंकड़ों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने 16 अप्रैल को दिन भर में ही 499 स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान पुलिस ने 71 एफआईआर दर्ज कर 121 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इन सैकड़ों तस्करों को गिरफ्तार कर Punjab Police ने 1.08 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। ड्रग मनी के साथ पुलिस को राज्य भर से 4.7 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुए हैं। 24 घंटे में ही इतने व्यापक पैमाने पर की गई ये पुलिसिया कार्रवाई दर्शाती है कि प्रशासन कितनी सख्ती के साथ ड्रग तस्करों से निपट रहा है। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ड्रग तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई तेज है।
कैंपेन चलाकर सूबे की तस्वीर बदल रही भगवंत मान सरकार!
बात चाहें ड्रग्स के मुखालफत की हो या पंजाब में जारी सिख्य क्रांति की, दोनों में कैंपेन नामक चीज कॉमन नजर आएगी। दरअसल, मान सरकार Punjab Police की कार्रवाई और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के सहारे सूबे की तस्वीर तेजी से बदल रही है। पंजाब पुलिस की कार्रवाई से जुड़े डिटेल देखेंगे तो पाएंगे कि अब तक 47 दिनों में कुल 6284 ड्रग तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। ये संख्या बताती है कि कैसे इतने दिनों में ड्रग तस्करी की गति थमी होगी। वहीं कैंपेन के जरिए शिक्षा जगत का कायाकल्प भी पंजाब के बदलती तस्वीर की गवाही दे रहा है।