Anurag Dhanda: तरनतारन उपचुनाव को लेकर पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है। ऐसे तमाम बयानों का दौर जारी है जो सूबे का सियासी तापमान बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग का एक बयान सामने आया है। दलित दिवंगत नेता बूटा सिंह को सांवला बताते हुए राजा वडिंग ने ऐसा कहा कि अनुराग ढ़ांडा ने निशाना साध लिया है। आप नेता व पार्टी के मीडिया प्रभारी अनुराग ढ़ांडा ने राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी को भी माफी मांगने की नसीहत दी है। आप नेता का कहना है कि राजा वडिंग का शब्द चयन दलित समाज के प्रति कांग्रेस की कुंठित सोच को दिखा रही है।
कांग्रेस नेता राजा वडिंग पर Anurag Dhanda का जोरदार प्रहार
आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने कथित रूप से दलित नेता बूटा सिंह पर विवादित बयान देने वाले राजा वडिंग को निशाने पर लिया है।
अनुराग ढ़ांडा के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के ये शब्द दलित समाज के प्रति कांग्रेस की कुंठित सोच को दिखा रहे हैं। स्वर्गीय बूटा सिंह जी के बारे में ऐसी घटिया भाषा का इस्तेमाल करने के लिए न सिर्फ़ राजा वडिंग बल्कि राहुल गांधी को भी सार्वजनिक तौर पर माफ़ी माँगनी चाहिये।” अनुराग ढ़ांडा द्वारा जारी 16 सेकेंड के वीडियो क्लिप में राजा वडिंग को बूटा सिंह का जिक्र करते सुना जा सकता है।
राजा वडिंग के बयान को लेकर तेज हुई सियासी हलचल
पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग के बयान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजा वडिंग द्वारा ये कहना कि “बूटा सिंह, जो एक मजहबी सिख और बाल्मीकि समुदाय से थे, उनका रंग सांवला था और वे आम पृष्ठभूमि से आते थे। इसके बावजूद, कांग्रेस ने उनकी योग्यता और सेवा को मान्यता देते हुए उन्हें देश का गृह मंत्री बनाया।” स्वर्गीय बूटा सिंह पर दिए गए इस बयान को लेकर राजा वडिंग घिरते नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान पर पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। इसके अलावा अनुराग ढ़ांडा समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।
