Anurag Dhanda: पंजाब में अपराध पर लगाम लगाने में जुटी भगवंत मान सरकार लगातार सख्ती के साथ अपराधियों पर नकेल कस रही है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उन अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है, जो सूबे की कानून हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसका जिक्र करते हुए आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने मान सरकार की प्रशंसा की है। अमृतसर में हुए सरपंच हत्याकांड में पुलिस की कामयाबी पर पीठ थपथपाते हुए अनुराग ढ़ांडा ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का जिक्र किया है। आप नेता ने साफ तौर पर अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पंजाब में किसी ने अपराध किया, तो पुलिस उन्हें कहीं से भी ढूंढ निकालेगी और सजा देगी।
मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रशंसक बने Anurag Dhanda
आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने पंजाब सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की प्रशंसा करते हुए पुलिस कार्रवाई की सराहना है।
अनुराग ढ़ांडा ने अमृतसर सरपंच हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई को एक नजीर के तौर पर पेश किया है। आप नेता ने ये बताने की कोशिश है कि कैसे पंजाब सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के साथ अपराधियों पर सख्त है। अनुराग ढ़ांडा लिखते हैं कि “क्राइम के लिए पंजाब पुलिस का जीरो टॉलरेंस। हत्या की साजिश में शामिल सभी 7 लोग कानून की गिरफ्त में। दोनों शूटर रायपुर से गिरफ्तार। एक आरोपी पहले ही एनकाउंटर में मारा गया। भगवंत मान सरकार का संदेश साफ है। पंजाब में अपराध करोगे तो पंजाब पुलिस कहीं से भी ढूंढ निकालेगी।” आप नेता की ये प्रतिक्रिया सुर्खियों में है।
अमृतसर सरपंच हत्याकांड में पंजाब पुलिस को सफलता
पंजाब में कानून को चुनौती देने वाले अपराधियों के प्रति सरकार बेहद सख्त है। अभी बीते 4 जनवरी को ही अमृतसर के बल्टोहा गांव के सरपंच झरमल सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई में जुट गई और अंतत: दोनों शूटर समेत कुल 7 लोगों को पकड़ ही लिया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने मैरीगोल्ड रिजॉर्ट में घुसरकर झरमल सिंह पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
